sb.scorecardresearch

Published 21:09 IST, August 30th 2024

एक परिवार पर BSF कर्मियों के हमले की जांच मेघालय पुलिस ने की- उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग

उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने कहा कि मेघालय पुलिस ने बीएसएफ के तीन कर्मियों द्वारा लड़की समेत एक परिवार पर किये गये हमले की जांच पूरी कर ली है।

Follow: Google News Icon
  • share
Maharashtra Police Exhume Body of 3-Year-Old Girl Buried After Fatal Accident, Driver Arrested
पुलिस | Image: PTI

उप मुख्यमंत्री प्रेस्टोन टिनसोंग ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा में कहा कि मेघालय पुलिस ने इस साल के प्रारंभ में पूर्वी जैंतिया पर्वतीय जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन कर्मियों द्वारा एक नाबालिग लड़की समेत एक परिवार पर किये गये कथित हमले की जांच पूरी कर ली है।

उपमुख्यमंत्री के अनुसार 20 जून को मामला सामने आने के बाद खलीहरियात महिला थाने में मामला दर्ज किया गया था। गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे टिनसोंग ने एक ध्यानाकर्षण नोटिस पर अपने जवाब में कहा, ‘‘ जांच पूरी कर ली गयी है और आरोपपत्र तैयार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायतकर्ता और पीड़ितों की जांच की गई तथा उसी दिन उनके बयान दर्ज किए गए तथा कानून के अनुसार चिकित्सा जांच, घटनास्थल का दौरा और साक्ष्य एकत्र करने जैसे सभी आवश्यक कदम उठाए गए।’’

खुलियांग गांव की मार्टिना पोशाना ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि 19 जून की रात में बीएसएफ कर्मी होने का दावा करते हुए तीन सशस्त्र लोग जबरन उसके घर में घुस गये और उन्होंने उनके पति शानरोई लिंगदोह के साथ बुरी तरह मारपीट की। प्राथमिकी के अनुसार ये तीनों बाद में 15 से अधिक लोगों के समूह के साथ फिर आये एवं उनके साथ मारपीट एवं गाली-गलौज की।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 21:09 IST, August 30th 2024