अपडेटेड 5 July 2024 at 13:39 IST
मेघालय: एक महीने के अंदर 44% ज्यादा बारिश, लोगों का जीवन हुआ अस्त-व्यस्त
आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक जून से तीन जुलाई के बीच 117.32 सेमी बारिश हुई जो सामान्य से 44 प्रतिशत अधिक है।
- भारत
- 1 min read

मेघालय में पिछले एक महीने में 44 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई और इस दौरान बारिश से भारी नुकसान हुआ तथा लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक जून से तीन जुलाई के बीच 117.32 सेमी बारिश हुई जो सामान्य से 44 प्रतिशत अधिक है।
सरकार कर रही है स्थिति की निगरानी
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य के दक्षिणी जिले सबसे अधिक प्रभावित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार स्थिति की निगरानी कर रही है। मॉनसून की बारिश से कई बुनियादी ढांचों को नुकसान पहुंचा है, भूस्खलन और बाढ़ आई तथा पेड़ गिरने के साथ अन्य भारी नुकसान हुआ है।’’ अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव डीपी व्हालांग ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर वहां की स्थिति और आपदा से निपटने को तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य सचिव ने बैठक में बताया कि राहत-बचाव अभियान के लिए 13.5 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुई अधिकतर सड़कों को दुरूस्त कर दिया गया है और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं।
Advertisement
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 5 July 2024 at 13:39 IST