अपडेटेड 24 March 2025 at 15:49 IST

पंचमुंडी बलि,कर्ण पिशाचिनी, उल्लू...मेरठ हत्याकांड में नेपाल कनेक्शन!सौरभ के कटे सिर से मुस्‍कान-साहिल की क्या थी खौफनाक चाहत

साहिल के कमरे से बरामद तस्‍वीर को जब रिपब्‍लिक भारत की रिपोर्टर ने एक तांत्रिक को दिखाए तो उन्होंने पूरे मामले को 'उल्लू तंत्र' से जोड़ा।

Follow : Google News Icon  
picture sahil Shukla room connection nepali tantra mantra muskan Rastogi ullu tantra
पंचमुंडी बलि, कर्ण पिशाचिनी, उल्लू...मेरठ हत्याकांड में नेपाल कनेक्शन! सौरभ के कटे सिर से मुस्‍कान-साहिल क्या थी खौफनाक चाहत | Image: Social Media

मेरठ में कंपा कर रख देने वाले सौरभ हत्याकांड में हर रोज नया मोड़ आ रहा है। सौरभ की पत्‍नी मुस्‍कान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि उसने अपने पति की हत्या नहीं बल्‍कि वध किया है। इस पूरे मामले में तंत्र-मंत्र का एंगल पर पुलिस पहले से ही जांच कर रही है लेकिन अब जो बात सामने आई है उसने जादू टोना और साधना जैसी चर्चाओं को सच साबित कर दिया है। जी हां मुस्‍कान के आशिक के कमरे से बरामद जो चीजें बरामद हुई हैं वो शैतान साधना की तरफ इशारा कर रही हैं।

साहिल के कमरे से बरामद तस्‍वीर को जब रिपब्‍लिक भारत की रिपोर्टर ने एक तांत्रिक को दिखाए तो उन्होंने पूरे मामले को 'उल्लू तंत्र' से जोड़ा और बताया कि ऐसी साधना कहां होती है और क्यों होती है। तांत्रिक ने बताया कि इस शैतानी साधना का कनेक्शन नेपाल से है। नेपाल और पश्चिम बंगाल के तंत्र साधक इस तरह की साधना को करते हैं। यह साधना पंचमुंडी तंत्र क्रिया कहलाती है। जल्द से जल्द अमीर बनने अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लालच में लोग इस तरह का काम करते हैं और बाद में धोखा खाते हैं।

नशे में चूर होकर ही किया जाता है उल्लू तंत्र

तांत्रिक ने बताया कि साहिल के घर की दीवारों पर जिस आकृति ने हैरान किया है, वह नेपाली तंत्र साधना की ओर इशारा करती है। नेपाल में इसे 'उल्लू तंत्र' कहा जाता है। इसमें एक तरफ मुर्गा, दूसरी तरफ बकरा है। बीच का जो सिंबल है वह नेपाल या बंगाल में दिखेगा क्योंकि दोनों जगह तंत्र क्रिया के लिहाज से प्रसिद्ध हैं। उन्होंने बताया पंचमुंडी बली देने का प्रावधान है। नोसिखिया इस तंत्र को नहीं कर सकते। नशे में ही इसे किया जा सकता है। हत्यारोपी साहिल और मुस्कान, सौरभ के सिर और हाथ के दोनों पंजों को लेकर घूमे थे। उसे साहिल के घर लेकर गए थे। तांत्रिक के मुताबिक "उल्लू तंत्र" एक ऐसी तांत्रिक विद्या है जिसमें उल्लू पक्षी से जुड़े तांत्रिक प्रयोगों और मंत्रों का वर्णन किया जाता है, जो शुभ-अशुभ शकुन, और तंत्र साधना में उपयोग किए जाते हैं।

Advertisement

पहले समझिए साहिल के घर की दीवार पर बने पेंटिंग का मतलब

पेंटिंग में पेंटाग्राम के साथ 666 अंक जुड़े हैं, जो आमतौर पर शैतानी या तांत्रिक धारणाओं से जुड़े होते हैं। वहीं केंद्र में एक भयावह आकृति दिखाई दे रही है। यह सींगों वाला खोपड़ी चेहरा और पंख है। इसके अलावा खून टपकने और जंजीरों की मौजूदगी के कारण डरावना दृश्य दिख रहा है। यह पीड़ा या बंधन का प्रतीक हो सकता है। निचले हिस्से में एक तलवार या क्रॉस जैसी आकृति दिख रही है। इसे अक्सर ईसाई विरोधी के मुताबिक ऐसी प्रतीकवाद से जोड़ा जाता है। जानकारों के छवियां कभी-कभी मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति, तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले या ऐसे लोग बनाते हैं जो अपने विचारों या मान्यताओं को व्यक्त करना चाहते हैं।

Advertisement

मुस्‍कान भी किया करती थी कर्ण पिशाचिनी का जिक्र

शैतान को खुश करने के लिए 5 बलि भी दी जाती है। सौरभ के दोस्तों और मुस्कान की मां ने खुद बताया कि मुस्कान इस तरह के तंत्र-मंत्र में विश्वास रखती थी। उसने अपनी मां से भी कर्ण पिशाचिनी के बारे में पूछा था। वहीं सौरभ के दोस्त भी यही बताते हैं कि वह अपने घर में सिंदूर से दीवारों पर उल्टा सीधा लिखती रहती थी। माना जा रहा है कि कर्ण पिशाचनी माता की सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी।

तंत्र-मंत्र में क्या है उल्लू की मान्यता

उल्लू को तंत्र-मंत्र में एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है, खासकर रात्रिचर होने के कारण। कुछ तांत्रिक प्रयोगों में उल्लू के अंगों या उसके साथ किए गए अनुष्ठानों को शामिल किया जाता है, जो शुभ-अशुभ फल देते हैं। कुछ लोग उल्लू को विशेष रूप से पूजते हैं और उसकी आराधना करते हैं, विशेष मंत्रों और स्तोत्रों के साथ। वहीं कुछ लोग उल्लू को अंधविश्वास से जोड़ते हैं, जैसे कि दिवाली के दौरान उल्लू की बलि देना, जो कि एक गलत धारणा है। "उल्लू तंत्र" पर कई किताबें भी उपलब्ध हैं, जो इस विद्या के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं। उल्लू साधना मंत्रों और ध्यान के माध्यम से की जाती है, जो आंतरिक शक्ति को जागृत करने में मदद करती है।

साहिल के कमरे के गेट पर लिखी थी ये बातें

उधर, साहिल शुक्ला के कमरे को देखते ही लग रहा है कि उसका दिमाग अंधविश्वास में चल रहा है। कमरे के गेट पर ही लिखा है, नमक स्वाद अनुसार अकड़ औकात अनुसार। उसके बाद शिव के आदियोगी अवतार का चित्र लगा है। कमरे की खिड़कियों पर अंधकार के लिए पर्दे लगे है। सोफे के ऊपर पिचासिक तस्वीर लगी है, जिसमें पांच बार छह लिखा हुआ है। दीवार पर दो हाथ बने है, एक में सिगरेट और दूसरा सिगरेट मांग रहा है। दीवार पर एक पेड बना है, पकड़ पर पिजंरा और कुछ पक्षी बैठे है। दीवार पर यह भी लिखा है कि आप हमसे उलझ नहीं सकते। यानि पूरा कमरा तंत्र मंत्र की कहानी कह रहा है।

इसे भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मंदिर में साहिल से शादी, कई दिनों तक पहाड़ों में मनाया हनीमून, क्या प्रेग्नेंट है मुस्‍कान? सच आया सामने
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 15:49 IST