अपडेटेड 13 April 2025 at 14:49 IST

Meerut Murder Case: प्रेगनेंसी कंफर्म होने के बाद मुस्कान जेल की दूसरी बैरक में शिफ्ट, गर्भ में किसका बच्चा? DNA में होगा साफ

अपने पति की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को अब जेल प्रशासन ने दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
meerut murder case muskan Rastogi pregnant  sauravh Rajput or sahil sharma father ultrasound report reveals
मुस्‍कान रस्‍तोगी के पेट में पल रहे बच्चे का बाप कौन? | Image: Instagram

Meerut Murder Case: अपने पति की बेरहमी से हत्या करने के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी को अब जेल प्रशासन ने दूसरी बैरक में शिफ्ट कर दिया है। यह फैसला अल्ट्रासाउंड में 1.5 महीने की गर्भावस्था की पुष्टि के बाद लिया गया। जेल मैनुअल के तहत प्रेग्नेंट महिला बंदियों को विशेष ध्यान, डाइट और चिकित्सा सुविधा दी जाती है। मुस्कान को अब दूसरी महिला बंदी संगीता के साथ एक अलग बैरक में रखा गया है।

प्रशासन ने कहा कि मुस्कान को गर्भवती महिलाओं के लिए तय डाइट, जरूरी दवाइयां और नियमित मेडिकल चेकअप दिए जाएंगे। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा और निगरानी के लिए अतिरिक्त स्टाफ की भी तैनाती की जा रही है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के मुताबिक, मुस्कान को शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज के स्त्री रोग विभाग ले जाया गया था। जांच के बाद उसे दोपहर करीब 1:30 बजे वापस जेल लाया गया। जेल अधिकारियों ने यह भी बताया कि गिरफ्तारी के बाद से अभी तक उसके परिवार का कोई सदस्य उससे मिलने नहीं आया है।

एक घंटा 45 मिनट जेल से बाहर रही मुस्कान

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया- ' 12 अप्रैल को सुबह करीब 11 बजकर  45 मिनट पर मुस्कान को पुलिस टीम और फार्मासिस्ट की निगरानी में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जांच के बाद दोपहर करीब 1:30 बजे उसे वापस जेल लाया गया। इस दौरान वह करीब एक घंटा 45 मिनट तक जेल से बाहर रही।

बता दें कि 19 मार्च को मुस्कान और उसके दोस्त साहिल शुक्ला को गिरफ्तार किया गया था। आरोप है कि उन्होंने सौरभ की हत्या कर शव के टुकड़े कर ड्रम में छुपा दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश भाग गए थे। बाद में मुस्कान ने परिवार के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद दोनों को पकड़ा गया। अभी दोनों न्यायिक हिरासत में हैं और केस की जांच जारी है।

Advertisement

सौरभ के परिवार ने कही बड़ी बात 

हत्याकांड में जहां एक ओर पुलिस जांच जारी है, वहीं दूसरी ओर सौरभ राजपूत के परिवार ने भावुक प्रतिक्रिया दी है। सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने कहा- ‘अगर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा मेरे भाई सौरभ का है, तो हम उसे गोद लेंगे और अपने बच्चे की तरह पालेंगे। वह हमारे खून का हिस्सा है।’ वहीं, मुस्कान के परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेल सूत्रों के अनुसार, मुस्कान के परिवार से कोई मिलने नहीं आया है, जबकि साहिल शुक्ला की दादी पुष्पा दो बार उससे मिलने पहुंचीं। वे उसके लिए कपड़े और फल भी लेकर आईं।

यह भी पढ़ें : 'पंजाब में 18 बम फट चुके 30 और...' कांग्रेस नेता के दावे से मची खलबली

Advertisement

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 14:49 IST