Updated April 25th, 2024 at 23:29 IST

सीएम केजरीवाल के लिए मेडिकल बोर्ड की सलाह, लगातार 5 दिन दी जाए इंसुलिन की खुराक

पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अगले पांच रोज तक दिन में दो बार इंसुलिन की कम खुराक देने का परामर्श दिया है।

Reported by: Digital Desk
अरविंद केजरीवाल | Image:Republic
Advertisement

Arvind Kejriwal: राजधानी की एक अदालत के निर्देश पर गठित पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में अगले पांच रोज तक दिन में दो बार इंसुलिन की कम खुराक देने का परामर्श दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बोर्ड पांच दिन बाद स्थिति की समीक्षा करेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक द्वारा गठित बोर्ड में एक एंडोक्राइनोलॉजिस्ट और एक मधुमेह विशेषज्ञ शामिल हैं।

Advertisement

सोमवार को दी गई थी इंसुनिल की पहली खुराक

केजरीवाल को इंसुलिन की पहली खुराक सोमवार शाम को दी गई थी जब उनका शुगर लेवल 217 तक बढ़ गया था। ऐसा एम्स के चिकित्सकों के परामर्श पर किया गया था। सूत्रों ने बताया कि अगले दिन गठित मेडिकल बोर्ड ने परामर्श दिया कि उन्हें इंसुलिन की खुराक दिया जाना पांच दिनों तक जारी रखा जाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिन में दो बार, दोपहर के भोजन और रात के खाने से पहले, इंसुलिन की कम खुराक दी जा रही है।

तिहाड़ जेल के डॉक्टर कर रहे स्वास्थ की निगरानी

Advertisement

तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘तिहाड़ के चिकित्सक केजरीवाल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं और उन्हें घर का बना खाना और चिकित्सकों द्वारा बताई गई अन्य दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।’’

आम आदमी पार्टी ने लगाया था साजिश का आरोप

Advertisement

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को इंसुलिन और मधुमेह की अन्य दवाएं न देकर जेल में मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया था।

प्रवर्तन निदेशालय ने अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह एक अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: एक ही लड़की से थे दोनों के संबंध, नए प्रेमी ने दूसरे की कर दी हत्या

 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published April 25th, 2024 at 23:29 IST

Whatsapp logo