अपडेटेड 16 October 2025 at 18:07 IST

24 घंटे में अमेरिकी राष्ट्रपति के दावों की निकल गई हवा, रूसी तेल खरीद के दावे पर MEA का बयान- PM मोदी-ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा।

Follow : Google News Icon  
trump modi
trump modi | Image: Republic

डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें यह पसंद नहीं आया था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीद रहा था, लेकिन अब मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत आश्वासन दिया है कि यह सिलसिला अब समाप्त हो जाएगा।

अब इसको लेकर भारत के विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। MEA के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि PM मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है।

क्या बोले रणधीर जयसवाल?

जब रणधीर जयसवाल से पूछा गया कि ट्रंप और पीएम मोदी के बीच कोई बातचीत हुई? तो इसपर उन्होंने कहा, "मुझे दोनों नेताओं के बीच कल किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।"

यूक्रेन में भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी पर MEA

यूक्रेन में एक भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "हमने उन खबरों की पुष्टि के लिए कीव में यूक्रेनी अधिकारियों से संपर्क किया है। हम यहां यूक्रेनी दूतावास के भी संपर्क में हैं। हमें अभी तक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है।"

Advertisement

पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव पर क्या बोला विदेश मंत्रालय?

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा, "तीन बातें स्पष्ट हैं। पहली, पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है। दूसरी, अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान की पुरानी प्रथा है। तीसरी, पाकिस्तान इस बात से नाराज है कि अफगानिस्तान अपने क्षेत्रों पर संप्रभुता का प्रयोग कर रहा है। भारत अफगानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"

ये भी पढ़ेंः Bihar Election: बिहार की 4 VIP सीटें; जहां दांव पर है दिग्गजों की किस्मत

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 16 October 2025 at 17:38 IST