अपडेटेड 8 May 2025 at 17:46 IST

BREAKING: हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन भारत पर पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे- जयशंकर की दो टूक

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन भारत पर पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई करता है तो उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Follow : Google News Icon  

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी हाई टेंशन के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बड़ा बयान सामने आया है। MEA जयशंकर ने कहा है कि भारत का पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है, लेकिन अगर सैन्य हमले होते हैं,तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा।

दरअसल, भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान के विदे मंत्री अब्बास अर्घची के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर चर्चा हुई, तो MEA ने पाकिस्तान के लिए दो टूक शब्दों में कह दिया है कि अगर सैन्य कार्रवाई होगी तो मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला करने के लिए भारत को मजबूर किया गया।

इसमें कोई संदेह ना हो कि सख्त जवाब मिलेगा…: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, "अगर पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की गई तो उसका बहुत कड़ा जवाब दिया जाएगा। भारत का इरादा स्थिति को और बिगाड़ने का नहीं है, लेकिन अगर पाकिस्तान हम पर सैन्य हमला करता है तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका बहुत ही सख्त जवाब दिया जाएगा।"

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 8 May 2025 at 17:46 IST