अपडेटेड 30 June 2024 at 10:38 IST

Weather Report 30 June: दिल्ली में तेज बारिश की चेतावनी, इन राज्यों में भी होगी भारी वर्षा

Weather Report: राजधानी के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल आदि जगहों पर तेज वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Weather Update in Hindi
Weather Update in Hindi | Image: X

Weather Update in Hindi: दिल्ली के साथ-साथ न जानें से कितने राज्य हैं जहां पर मानसून आ चुका है और वहां झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में बता दें कि उत्तरी भारत में आने वाले 5 दिनों में तेज वर्षा होने की आशंका है। जी हां, राजधानी के अलावा हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, बिहार, हिमाचल आदि जगहों पर तेज वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। 

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पूरे देश में मानसून (Monsoon Update) अपने पैर पसारने लगा है। लेख में आगे जानते हैं कि आज का मौसम मुख्य राज्यों (Aaj ka Mausam) में कैसा रहेगा…

इन राज्यों में तेज बारिश की आशंका

  1. बता दें कि दिल्ली में तेज वर्षा के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी हो गया है। वहीं दिल्ली में आने वाले तीन दिनों में तेज बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की आशंका है। वहीं आने वाले दो दिन यानि 4 व 5 जुलाई को मध्यम हो सकती है।
  2. हिमाचल प्रदेश में भी तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट लगा हुआ है। वही आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में तेज बारिश के कारण जगह-जगह पर जल भराव देखे गए। इसके अलावा बारिश के चलते सूखी नदी में बाढ़ आने के कारण कई कारें पानी में बहती नजर आईं। वहीं बाहर रहने वाले लोगों के घरों में भी पानी घुसना शुरू हो गया है।
  3. बता दें कि सूखी नदी में आमतौर पर पानी नहीं होता। यही कारण है कि लोग उस नदी के पास अपनी गाड़ियां खड़ी कर देते हैं और वह नदी वर्षा के पानी से भरती है।
  4. राजस्थान में मानसून ने अपने पैर पसार लिए हैं। राजस्थान की कुछ जगहों पर तेज वर्षा और कहीं मध्यम वर्षा देखी गई है। इसके चलते अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है।
  5. आईएमडी के अनुसार, 29 जून से 3 जुलाई तक देश के कई राज्य जैसे हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों में तेज बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें - Foods to Avoid in Monsoon: बारिश के मौसम में क्या नहीं खाना चाहिए?

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 07:34 IST