अपडेटेड 14 March 2024 at 12:28 IST

Agra Shoe Factory Fire : आगरा में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

Shoe Factory Fire : आगरा से आग लगने की एक खबर सामने आई, जिसमें बताया जा रहा है कि जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।

Follow : Google News Icon  
Fire broke out in shoe factory in Agra
आगरा में जूते की फैक्ट्री में लगी आग | Image: ANI

Agra Shoe Factory Fire News: दिन शूरू होते ही आगरा से आग लगने की खबर सामने आई। जिसमें बताया जा रहा है कि जूते की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहीं फैक्ट्री में लाखों रुपए के सामान के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल हताहत की कई खबर सामने नहीं आई है। संभवना जताई जा रही है कि शोर्ट सर्किट से आग लगी हो, वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। जिसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

आग पर काबू पा लिया गया 

बता दें आगरा थाना जगदीशपुरा क्षेत्र स्थित मानस नगर में सुबह करीब 5 बजे एक जूते की फैक्ट्री में आग लगी। पुलिस और कई दमकल गाड़ियां ने मौके पर पहुंच कर आग बूझाने की कोशिश की। कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

लाखों रुपये का सामान जलकर राख

संभावना जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। वहीं इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख होने की आशंका है। फिलहाल आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा रहा है, जान मान का नुकसान भी नहीं हुआ है।

शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

खबरों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई गई। दरअसल जगदीशपुरा इलाके के मानसनगर में स्थित जूते की एक फैक्ट्री से गुरुवार को आचानक धमाके की आवाज सुनाई देने लगी। धमाके की आवाज सुनकर स्थानिय लोग फैक्ट्री की ओर भागे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : आगरा में जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

स्थानीय लोगों ने दी आग लगने की सूचना

लोगों ने देखा जूता फैक्ट्री  में भीषण आग लगी हुई है। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना फैक्ट्री मालिक के साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें : Live: PM मोदी आज दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण की रखेंगे आधारशिला

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 09:01 IST