पब्लिश्ड 16:26 IST, February 2nd 2025
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.83 लाख करोड़ रुपये बढ़ा
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,83,322.54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रही।

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,83,322.54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रही। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 1,315.5 अंक या 1.72 प्रतिशत चढ़ा और निफ्टी 389.95 अंक या 1.68 प्रतिशत के लाभ में रहा। आम बजट पेश होने के कारण शनिवार को शेयर बाजार खुले थे।
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का बाजार पूंजीकरण बढ़ा। दूसरी ओर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल और इन्फोसिस के मूल्यांकन में गिरावट आई।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 32,471.36 करोड़ रुपये बढ़कर 5,89,066.03 करोड़ रुपये हो गया। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 32,302.56 करोड़ रुपये बढ़कर 8,86,247.75 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 30,822.71 करोड़ रुपये बढ़कर 12,92,450.60 करोड़ रुपये और आईटीसी की 26,212.04 करोड़ रुपये बढ़कर 5,78,604.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मूल्यांकन 25,373.2 करोड़ रुपये बढ़कर 17,11,371.54 करोड़ रुपये पर और भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 19,411.05 करोड़ रुपये बढ़कर 6,83,715.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एलआईसी का मूल्यांकन 16,729.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,201.68 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि, टीसीएस की बाजार हैसियत 28,058.27 करोड़ रुपये घटकर 14,73,918.40 करोड़ रुपये रह गई। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 11,211.96 करोड़ रुपये घटकर 9,25,201.90 करोड़ रुपये रह गया। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,653 करोड़ रुपये घटकर 7,68,959.76 करोड़ रुपये पर आ गया।
शीर्ष 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एलआईसी का स्थान रहा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 16:26 IST, February 2nd 2025