अपडेटेड 25 February 2024 at 12:37 IST
Mann Ki Baat: 3 महीने तक नहीं होगा कार्यक्रम का प्रसारण? PM मोदी ने बताया कारण, जनता से की ये अपील
Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड को संबोधित किया। आज के ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की।
- भारत
- 2 min read

Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ के 110वें एपिसोड को संबोधित किया। आज के ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा- “देश में लोकसभा चुनाव का माहौल है और जैसा कि पिछली बार हुआ था। ऐसी संभावना है कि मार्च के महीने में आचार-संहिता भी लग जाएगी। ये ‘मन की बात’ की बहुत बड़ी सफलता है कि बीते 110 एपिसोड में हमने इसे सरकार की परछाई से भी दूर रखा है”।
पीएम मोदी ने आगे कहा- “‘मन की बात’ में देश की सामूहिक शक्ति की बात होती है, देश की उपलब्धि की बात होती है। ये एक तरह से जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार होने वाला कार्यक्रम है लेकिन फिर भी राजनीतिक मर्यादा का पालन करते हुए लोकसभा चुनाव के इन दिनों में अब अगले तीन महीने ‘मन की बात’ का प्रसारण नहीं होगा”।
पीएम मोदी ने बताया- कब होगा 111वां एपिसोड प्रसारित
पीएम ने कहा- “अब जब आपसे ‘मन की बात’ में संवाद होगा तो वो ‘मन की बात’ का 111वां एपिसोड होगा। अगली बार ‘मन की बात’ की शुरुआत 111 के शुभ अंक से हो तो इससे अच्छा भला क्या होगा लेकिन साथियों, आपको मेरा एक काम करते रहना है। ‘मन की बात’ भले तीन महीने के लिए रुक रहा हो लेकिन देश की उपलब्धियां थोड़ी रुकेंगी, इसलिए आप ‘मन की बात’ हैशटैग के साथ समाज की, देश की उपलब्धियों को सोशल मीडिया पर डालते रहें”।
पीएम मोदी ने बताया कि उन्हें एक युवा ने बहुत अच्छा सुझाव दिया था। सुझाव ये था कि ‘मन की बात’ के अबतक के एपिसोड में से छोटे-छोटे वीडियो को YouTube शॉर्ट्स के रूप में शेयर करना चाहिए। पीएम मोदी ने आगे श्रोताओं से ऐसा करने का आग्रह भी किया और कहा- “जब अगली बार आपसे संवाद होगा, तो फिर नई ऊर्जा, नई जानकारियों के साथ आपसे मिलूंगा। आप अपना ध्यान रखिये, बहुत बहुत धन्यवाद। नमस्कार”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 11:33 IST