अपडेटेड 10 November 2022 at 13:04 IST

मनीष सिसोदिया ने SC में दिया हलफनामा, कहा- ‘हमारी बात नहीं मानते अधिकारी’

दिल्ली के LG वीके सक्सेना के साथ केजरीवाल सरकार की तनातनी के बीच मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दायर किया है।

Follow : Google News Icon  
Image: PTI
Image: PTI | Image: self

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) के साथ केजरीवाल सरकार की तनातनी के बीच डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में एक हलफनामा दायर किया है। उन्होंने हलफनामे में कहा है कि जब से वीके सक्सेना की नियुक्ति दिल्ली के एलजी के रुप में हुई है तब से सरकार के काम काज में परेशानी बढ़ गई है। सिसोदिया ने कहा कि अधिकारी मंत्रियों का फोन नहीं उठाते और उनकी बात नहीं मानते।

डिप्टी सीएम ने कहा कि “दिल्ली सरकार में अधिकारियों की नियुक्ति और ट्रांसफर की शक्ति केंद्र की ओर से उपराज्यपाल की दी गई है। ऐसे में आश्चर्य की बात नहीं है कि अधिकारी दिल्ली में चुनी गई सरकार के प्रति उदासी रवैया अपना रहे हैं। कुल मिलाकर नतीजा यह है कि दिल्ली सरकार अपना दिन-प्रतिदिन का कामकाज ठीक तरह नहीं कर पा रही है। मौजूदा उपराज्यपाल की नियुक्ति से ये समस्या और बढ़ गई है।”

“एक चुनी हुई सरकार अपनी पसंद के काउंसल के जरिए अपने हितों की वकालत करने की क्षमता को कानूनी प्रतिनिधित्व प्राप्त करने के अवसरों से दूर किया जा रहा है।” हलफनामें में आगे कहा गया है कि “अधिकारियों के बिना की कानूनी आधार के अपनाए जा रहे रुख के कारण लोगों का नुकसान हो रहा है।”
 

मनीष सिसोदिया के आरोप

  • मंत्रियों की बैठकों में अधिकारियों ने आना बंद  कर दिया है।
  • अधिकारियों ने मंत्रियों के फोन उठाने बंद कर दिए हैं। 
  • अधिकारी या तो देरी कर रहे हैं या फाइलों के संबंधित विभागों के मंत्रियों तक नहीं पहुंचा रहे हैं।
  • अधिकारी मंत्रियों के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं जिनमें लिखित में आदेश/निर्देश शामिल हैं।
  • विभागों के प्रमुख अधिकारियों के बार-बार ट्रांसफर होने से पॉलिसी इम्प्लीमेंट नहीं हो पा रहा है।

इसे भी पढें: Tejashwi Yadav ने अपने जन्मदिन पर मोदी सरकार से Bihar के लिए मांग लिया ये तोहफा, कही ये बात

इसे भी पढें: Himachal Pradesh Opinion Poll: रिपब्लिक के सवालों पर Anurag Thakur बोले- 'हिमाचल में फिर कमल का फूल खिलेगा'

Advertisement

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 10 November 2022 at 13:00 IST