अपडेटेड 17 November 2024 at 13:35 IST
मणिपुर हिंसा: राहुल ने प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा और शांति बहाली के लिए कदम उठाने का आग्रह किया
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और जारी हिंसा को ‘‘बेहद परेशान करने वाला’’ करार दिया।
- भारत
- 2 min read

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और जारी हिंसा को ‘‘बेहद परेशान करने वाला’’ करार दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राज्य का दौरा कर क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह किया।
मणिपुर में लापता छह लोगों में से तीन के शव नदी से निकाले जाने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को राज्य के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों पर हमला किया, जिसके बाद सरकार ने पांच जिलों में अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी और राज्य के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं।
मणिपुर में हुई हिंसा ने गहरी चिंता पैदा कर दी- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि मणिपुर में हाल में हुई हिंसक झड़पों और लगातार हो रही हिंसा ने गहरी चिंता पैदा कर दी है।
पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘एक साल से अधिक समय तक विभाजन और पीड़ा के बाद हर भारतीय की उम्मीद थी कि केंद्र और राज्य सरकारें सुलह के लिए हर संभव प्रयास करेंगी और कोई समाधान निकालेंगी।’’
Advertisement
'पीएम मोदी से मणिपुर दौरे का आग्रह'
राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से एक बार फिर मणिपुर का दौरा करने और क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बहाल करने की दिशा में काम करने का आग्रह करता हूं।’’
अबतक 200 से ज्यादा लोगों की जा चुकी है जान
पिछले वर्ष मई से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा में 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 13:35 IST