अपडेटेड 18 November 2024 at 15:50 IST

BREAKING: मणिपुर से बड़ी खबर, एक्शन में गृह मंत्रालय; हिंसा के 3 मामलों की जांच NIA को सौंपी

गृह मंत्रालय ने मणिपुर में हुई हिंसा की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिय

Follow : Google News Icon  
Manipur violence: Security forces fire tear gas shells as students attempt to march towards Raj Bhavan
Manipur Violence | Image: PTI

Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है। जिरीबाम में छह लोगों के शव बरामद होने के पूरे राज्य में हिंसक प्रदर्शन हुए।  इंफाल घाटी में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद यहां स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। इसी के साथ घाटी में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। इस बीच गृह मंत्रालय हिंसा को देखते हुए बड़ा एक्शन लिया है।

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने मणिपुर में हिंसा की ताजा घटनाओं के सिलसिले में तीन नए मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि मणिपुर में तैनात सभी सुरक्षा बलों को राज्य में कानून व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। पिछले साल मई से जातीय हिंसा से जूझ रहे मणिपुर में हाल में महिलाओं और बच्चों के शव मिलने के बाद से प्रदर्शन और हिंसा का नया दौर देखने को मिला है और स्थिति नाजुक है।

गृह मंत्रालय ने हिंसा के 3 मामलों की जांच NIA को सौंपी

गृह मंत्रालय ने मणिपुर में हुई हिंसा की जांच का जिम्मा NIA को सौंपा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मणिपुर में हुई हिंसा से जुड़े तीन मामलों को अपने हाथ में ले लिया है। इन घटनाओं के कारण कई लोगों की जान गई और सार्वजनिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हुआ। गृह मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आदेश के बाद एजेंसी ने मणिपुर पुलिस से ये मामले अपने हाथ में ले लिए हैं।

इन मामलों की NIA ने शुरू की जांच

NIA ने जिन मामलों को अपने हाथ में लिया है, उनमें ‘सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम में एक महिला की हत्या’ (8 नवंबर को जिरीबाम स्थानीय पुलिस में प्राथमिकी दर्ज), ‘सशस्त्र उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम के जाकुराधोर करोंग और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर स्थित सीआरपीएफ चौकी पर हमला’ (11 नवंबर को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज) और ‘बोरोबेकरा में घरों को जलाने और एक नागरिक की हत्या की घटना’ (11 नवंबर को बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज) से संबंधित हैं।

Advertisement

वहीं,  इंफाल घाटी में शनिवार रात उग्र भीड़ ने तीन और भाजपा विधायकों के आवासों को आग के हवाले कर दिया जिनमें से एक वरिष्ठ मंत्री हैं। कांग्रेस के एक विधायक के घर में भी आग लगा दी गई। वहीं, सुरक्षा बलों ने मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पैतृक आवास में घुसने की प्रदर्शनकारियों की कोशिश को नाकाम कर दिया।
 

यह भी पढ़ें: GRAP पहले क्यों नहीं, प्रदूषण पर क्या कार्रवाई? सरकार से SC के सवाल
 

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 November 2024 at 13:51 IST