Published 23:31 IST, August 23rd 2024
मणिपुर के मुख्यमंत्री ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवदी के साथ की बैठक
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य की वर्तमान स्थिति से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य की वर्तमान स्थिति से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को राज्य सचिवालय में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ बैठक की।
सेना प्रमुख के दौरे की तारीफ करते हुए सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जनरल द्विवेदी की मणिपुर यात्रा की बहुत सराहना करता हूं। हमने राज्य की वर्तमान स्थिति से संबंधित अहम मुद्दों पर चर्चा की। हमने अपने सम्मुख उपस्थित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना करने तथा राज्य में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए राज्य सरकार एवं सुरक्षा बलों के बीच सहयोग की बात दोहरायी।’’
जनरल द्विवेदी के साथ पूर्वी कमान के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ लेफ्टिनेंट जनरल आर सी तिवारी, तीसरी कोर के ‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग’ लेफ्टिनेंट जनरल अभिजीत एस पेंढारकर और असम राइफल्स के महानिरीक्षक (दक्षिण) मेजर जनरल रवरूप सिंह थे।
दो दिवसीय यात्रा पर आये जनरल द्विवेदी शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और हिंसा प्रभावित इस राज्य की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे।
Updated 23:31 IST, August 23rd 2024