sb.scorecardresearch

Published 18:34 IST, November 27th 2024

Manipur: मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध 2 दिन के लिए बढ़ाया गया

मणिपुर सरकार ने बुधवार को नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को दो और दिन बढ़ाकर 29 नवंबर तक लागू कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
No Internet in Assam
Manipur: मोबाइल इंटरनेट पर प्रतिबंध 2 दिन के लिए बढ़ाया गया | Image: Freepik

मणिपुर सरकार ने बुधवार को नौ जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन को दो और दिन बढ़ाकर 29 नवंबर तक लागू कर दिया। गृह विभाग की ओर से जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गयी।

आदेश में कहा गया…

आदेश में कहा गया, “राज्य सरकार ने मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद, जनहित में मणिपुर के इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, काकचिंग, बिष्णुपुर, थाउबल, चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजावल और जिरीबाम के अधिकार क्षेत्र में वीसैट और वीपीएन सहित मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं के निलंबन को दो दिनों के लिए जारी रखने का फैसला किया है।”

पूर्वोत्तर राज्य में 16 नवंबर को हिंसा बढ़ने के बाद प्रशासन ने असामाजिक तत्वों को ऐसी सामग्री फैलाने से रोकने के लिए शुरू में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया था जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती थी। तब से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है।

राज्य सरकार ने आम लोगों, स्वास्थ्य सुविधाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य कार्यालयों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए मंगलवार को ब्रॉडबैंड सेवाओं (आईएलएल और एफटीटीएच) पर निलंबन सशर्त हटा लिया था।

ये भी पढ़ें - एक गिलास दूध में कितनी हल्दी डालनी चाहिए? जानें Golden Milk कैसे बनाएं

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 18:34 IST, November 27th 2024