अपडेटेड 31 October 2023 at 07:43 IST

Mangalwar Vrat: रखने जा रहे हैं मंगलवार का व्रत? इन गलतियों से बचें, जानें पूजा विधि

Hanuman Ji को समर्पित मंगलवार के दिन पूजा-पाठ के साथ व्रत रखने का विधान भी है, लेकिन इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। जानते हैं मंगलवार व्रत में क्या नहीं करना चाहिए। 

Follow : Google News Icon  
Mangalwar Vrat Me Kaun Si Galati Se Bachna Chahiye

image- PNGWING/ freepik
Mangalwar Vrat Me Kaun Si Galati Se Bachna Chahiye image- PNGWING/ freepik | Image: self

Mangalwar Vrat Me Kaun Si Galati Se Bachna Chahiye: हनुमान जी को समर्पित मंगलवार के दिन पूजा-पाठ के साथ व्रत रखने का विधान भी है। आपने बहुत से लोगों को मंगलवार के दिन व्रत रखते हुए भी देखा होगा, क्योंकि यह व्रत बहुत ही फलदायी होता है। इससे मंगल दोष दूर होने के साथ ही जातक को बजरंगबली की कृपा भी प्राप्त होती है, लेकिन इस दिन कुछ गलतियों को करने से बचना चाहिए। तो चलिए जानते हैं मंगलवार के दिन क्या नहीं करना चाहिए और पूजा विधि क्या है।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • क्यों रखा जाता है मंगलवार का व्रत, क्या है फायदा?
  • मंगलवार व्रत पूजा विधि क्या है?
  • मंगलवार के दिन किन गलतियों से बचना चाहिए?

क्यों रखा जाता है मंगलवार का व्रत?

मंगलवार के दिन हनुमान जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है। साथ ही इस दिन व्रत रखा जाता है। मान्यता है कि मंगलवार का व्रत मंगल ग्रह की समस्याओं को दूर करने के लिए रखा जाता है। इस व्रत से हनुमान जी की कृपा भी प्राप्त होती है। साथ ही इंसान में गजब का आत्मविश्वास पैदा होता है और बुरे कर्मों से बचाव होता है। कहते हैं भगवान मंगल की पूजा करने से त्वचा की बीमारियों, कर्ज और गरीबी से मुक्ति मिलती है। 

मंगलवार व्रत पूजा विधि क्या है?

  • मंगलवार के दिन सुबह-सुबह उठकर नहा-धो लें, फिर लाल रंग के साफ सुथरे कपड़े पहनें।
  • इसके बाद हनुमान जी की पूजा और व्रत का संकल्प लें। 
  • फिर हनुमान जी की विधिवत पूजा करें और मंगल के मंत्र का जाप करें। आखिरी में आरती उतारें और हनुमान जी को लड्डू का भोग लगाएं।  
  • इसके बाद संध्याकाल में हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। फिर हनुमान जी की आरती करें।
  • आखिरी में भोग लगाएं। 

मंगलवार के दिन किन गलतियों से बचना चाहिए?

  • मंगलवार के व्रत में पवित्रता का खास ध्यान रखें।
  • पूजा के समय मन को इधर-उधर न भटकने दें।
  • इस दिन मीठी वस्‍तु का दान करने का विधान है, लेकिन ध्यान रहे जिस वस्तु का दान करें उसे स्‍वयं ग्रहण न करें।
  • काले या सफेद वस्‍त्र पहनकर हनुमानजी की पूजा न करें। लाल कपड़े पहनना सबसे अच्‍छा होता है।
  • व्रत रखने वाले व्‍यक्ति को दिनभर में केवल एक बार भोजन करना चाहिए।

यह भी पढ़ें... Bajrangbali: हनुमान जी को नहीं करना चाहते नाराज, तो मंगलवार को भूलकर भी न खरीदें ये चीजें

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

यह भी पढ़ें... Tulsi Puja: कार्तिक महीने में क्यों की जाती है तुलसी पूजा? क्या है महत्व और पूजा विधि

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 31 October 2023 at 07:40 IST