अपडेटेड 5 June 2023 at 10:21 IST
Mangalvar Vrat: कब से शुरू करना चाहिए मंगलवार का व्रत, इन नियमों के पालन से प्रसन्न होते हैं बजरंगबली
मंगलवार का व्रत करने वाले लोगों को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। शास्त्रों में मंगलवार के व्रत को लेकर खास नियम और विधियां बताई गई हैं।
- भारत
- 2 min read

Mangalvar Vrat Ke Niyam: सनातन धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित है। इसी कड़ी में मंगलवार का दिन हनुमान जी और मंगल ग्रह को समर्पित किया गया है। ऐसे में मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी व्रत करने से सभी संकटों को दूर किया जा सकता है, लेकिन मंगलवार का व्रत करने वाले लोगों को काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। शास्त्रों में मंगलवार के व्रत को लेकर खास नियम और विधियां बताई गई हैं।
शास्त्रों के मुताबिक मंगलवार का व्रत रखने से निगेटिव एनर्जी दूर होती है और हनुमान जी की कृपा पाने के लिए लोग इस दिन विधिवत पूजा करके व्रत रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार के व्रत को शुरु करे से लेकर कैसे व्रत रखें और क्या-क्या करें तक कुछ खास नियमों का जिक्र किया गया है। तो चलिए जानतें हैं मंगलवार से जुड़ी कुछ खास बातें।
कब से शुरू करें मंगलवार का व्रत
सबसे पहले जानते हैं कि हनुमान जी को समर्पित मंगलवार का व्रत किस तिथि में रखना शुरु करना चाहिए। शास्त्रों के मुताबिक इस व्रत को महीने के शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से शुरु करना चाहिए। अगर आप मंगलवार का व्रत किसी मनोकामना की पूर्ति के लिए कर रहे हैं तो इसे 21 या 45 की संख्या में करें। 21 या 45 मंगलवार तक व्रत करने के बाद इसका उद्यापन किया जाता है। मंगलवार व्रत के उद्यापन के दिन ब्राह्मणों या पंडितजी को भोजन करवाने का विधान है।
मंगलवार के व्रत रखने वाले को इन नियमों का करना चाहिए पालन
- संकट पुराण के मुताबिक मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था इसलिए ये दिन उन्हें समर्पित किया गया है।
- किसी भी पूजा-पाठ में साफ-सफाई और पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है, लेकिन इस दिन पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है।
- हनुमान जी की पूजा के दौरान मन को बिल्कुल शांत रखने की कोशिश की जाती है।
- मंगलवार का व्रत रखने वाला व्यक्ति दिन में एक बार भोजन कर सकता है। शास्त्रों के मुताबिक हनुमान जी की पूजा करने के पाठ अन्न ग्रहण किया जाता है।
- ध्यान रहे कि मंगलवार व्रत में नमक का सेवन नहीं किया जाता है। व्रत के दौरान फलाहार किया जा सकता है।
- मंगलवार व्रत के दौरान हमेशा ध्यान रखें की काले या सफेद रंग के कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा न करें। हनुमान जी के व्रत और पूजा के दौरान लाल या केसरी रंग का वस्त्र पहनना अच्छा होता है।
यह भी पढ़ें... आखिरकार हर साल लाखों श्रद्धालु क्यों करते हैं Char Dham Yatra, जानें महत्व और रोचक बातें
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Advertisement
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 5 June 2023 at 10:19 IST