sb.scorecardresearch

Published 09:50 IST, July 7th 2024

Mangaluru: 15 लाख रु के आभूषणों की चोरी, दो नाबालिगों समेत पांच पकड़े

मंगलूरु के पुलिस उपायुक्त सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि 28 जून 2024 को उल्लाल धर्मनगर निवासी 65 वर्षीय श्रीधर के घर से चोरी गये आभूषणों को बरामद कर लिया गया है।

Follow: Google News Icon
  • share
Noida Police Arrests Fake Kidnappers Making Reel On Streets
Noida Police Arrests Fake Kidnappers Making Reel On Streets | Image: Unsplash

मंगलूरु में उल्लाल थाने की पुलिस ने 15 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में शनिवार को दो नाबालिगों समेत पांच लोगों को पकड़ लिया। मंगलूरु के पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि 28 जून 2024 को उल्लाल धर्मनगर निवासी 65 वर्षीय श्रीधर के घर से चोरी गये आभूषणों को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि इस बाबत पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो नाबालिगों को पकड़ कर बाल सुधार गृह भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का सोना भी बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किए गए गहने मंगलूरु शहर की अलग-अलग आभूषण दूकानों पर बेच दिए थे।

ये भी पढ़ें - LIVE: पुरी जगन्नाथ रथयात्रा शुरू, BJP प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 09:50 IST, July 7th 2024