Advertisement

अपडेटेड 11 June 2025 at 11:10 IST

राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद लोगों में गुस्‍सा, इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपी को शख्स ने ऑनकैमरा मारा तमाचा- VIDEO

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। इस बीच इंदौर एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है, जहां एक शख्स ने आरोपी को इंदौर एयरपोर्ट पर तमाचा जड़ दिया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement
Man slapped Raja Raghuvanshi Murder Case accused at Indore Airport
Man slapped Raja Raghuvanshi Murder Case accused at Indore Airport | Image: X

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड को लेकर इस वक्त पूरे देश में गुस्सा है। राजा को मौत के घाट उतारने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है। इस बीच आम लोगों का गुस्सा भी आरोपियों पर फूट रहा है। इस बीच एक चौंकाने वाली घटना इंदौर एयरपोर्ट से सामने आई, जहां राजा रघुवंशी के आरोपी को एक यात्री ने थप्पड़ जड़ दिया। इसका वीडियो सामने आया है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड के पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हत्या में शामिल चारों आरोपी अपना अपना जुर्म कबूल कर चुके हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्‍होंने राजा रघुवंशी की हत्या की और फिर शव को गहरी खाई में फेंक दिया।

इंदौर एयरपोर्ट पर आरोपी को जड़ा थप्पड़

ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस जांच के लिए सभी आरोपियों को शिलांग लेकर जा रही थी। इस बीच मंगलवार (10 जून) शाम मेघालय पुलिस आरोपियों को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पहुंची थी। इस दौरान वहां एक शख्स ने एक आरोपी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

सामने आए वीडियो में देखने मिल रहा है कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों को इंदौर एयरपोर्ट पर लाया जाता है। इस दौरान आरोपियों के चेहरे पर नकाब ढका हुआ था। वीडियो में देखने मिल रहा है कि भीड़ में मौजूद एक यात्री ने जब आरोपियों को पास से गुजरते देखा, तो उसने आरोपी को अचानक थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ मारने वाला क्या बोला? 

थप्पड़ जड़ने वाले शख्स का नाम सुशील लकवानी बताया जा रहा है। इस पर उन्होंने कहा, "मैंने उसे (राजा रघुवंशी मामले के एक आरोपी को) मारा है क्योंकि मैं गुस्से में हूं कि इंदौर के एक निवासी की हत्या कर दी गई। उन्हें (आरोपियों को) मौत तक फांसी पर लटका देना चाहिए। महिला ने पूरी प्लानिंग के साथ उस व्यक्ति को मारा।"

20 लाख में किया मौत का सौदा? 

राजा रघुवंशी हत्या मामले में पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मुख्‍य आरोपी और हत्या का मास्‍टरमाइंड बताया गया। मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। पहले जानकारी सामने आई थी कि राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून पर मेघालय गए थे, जहां से दोनों लापता हो गए। हालांकि, पुलिस की तलाशी के बाद पता चला कि राजा की किसी ने हत्या कर दी। वहीं सोनम कई दिनों तक लापता रही।

बाद में जब ये राज खुला कि राजा की हत्या की साजिश रचने वाली कोई और नहीं सोनम ही थी, तो हर कोई हैरान रह गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए 4 लाख रुपए की पेशकश की थी। हालांकि, इसपर बात नहीं बनी। बाद में सोनम ने राजा की हत्या करवाने के लिए 20 लाख रुपए में डील को लॉक किया।

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस: हत्यारिन सोनम का एक और 'कांड', किलर्स को दिया हवाला का पैसा; लवर राज के मोबाइल से मिली फटे नोट की फोटो

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 11:10 IST