sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:04 IST, January 9th 2025

MP पुलिस की हिरासत में व्यक्ति की गुरुग्राम के होटल से गिरकर मौत

हरियाणा के सोहना में कथित तौर पर आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े साइबर अपराध के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 23 वर्षीय व्यक्ति की गुरुग्राम में एक होटल की तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Follow: Google News Icon
  • share
MP Police
इस तस्वीर को केवल प्रतीकात्मक के रूप में इस्तेमाल किया गया है | Image: PTI/प्रतीकात्मक तस्वीर

चंडीगढ़, नौ जनवरी (भाषा) हरियाणा के सोहना में कथित तौर पर आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़े साइबर अपराध के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 23 वर्षीय व्यक्ति की गुरुग्राम में एक होटल की तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से गिरकर मौत हो गई। हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने भागने की कोशिश की थी और इसी प्रयास में उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बिहार के रहने वाले हिमांशु कुमार को मध्य प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था। मध्य प्रदेश ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड लेने के वास्ते अदालत में पेश किए जाने से पहले आरोपी को गुरुग्राम के होटल में रखा गया था।

पुलिस ने बताया कि होटल में रहने के दौरान कुमार ने मध्य प्रदेश पुलिस से शौचालय जाने की अनुमति मांगी, लेकिन उसने केबल के सहारे बालकनी से भागने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि इस प्रयास में वह तीसरी मंजिल के कमरे की बालकनी से नीचे गिर गया। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

सोहना के सहायक पुलिस आयुक्त अभिलक्ष जोशी ने कहा कि मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने गुरुग्राम में कार्रवाई करने से पहले स्थानीय पुलिस को सूचित नहीं किया था।

अपडेटेड 14:04 IST, January 9th 2025