अपडेटेड 1 August 2024 at 20:48 IST
Wayanand Landslide: TMC के सांसदों को वायनाड भेजेंगी ममता बनर्जी, प्रभावित इलाकों का करेंगे दौरा
TMC के दो सांसद आपदा से प्रभावित परिवारों को सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए दक्षिणी राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
- भारत
- 1 min read

Wayanad Landslide News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन को ‘गंभीर आपदा’ बताते हुए इस घटना पर बृहस्पतिवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद साकेत गोखले और सुष्मिता देव आपदा से प्रभावित परिवारों को सहायता और सहयोग प्रदान करने के लिए दक्षिणी राज्य के प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी एक पोस्ट में कहा, ‘‘केरल के वायनाड में भूस्खलन की खबर से हम बहुत परेशान हैं। यह वास्तव में एक गंभीर आपदा है। मानवीय आधार पर, हम अपने दो सांसदों, साकेत गोखले और सुष्मिता देव की एक टीम को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए भेज रहे हैं।’’ बनर्जी ने कहा कि सांसद वहां दो दिन तक रुकेंगे और पीड़ित परिवारों की पूरी सहायता करेंगे।
वायनाड में दो दिन पहले भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 177 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 August 2024 at 20:48 IST