Published 17:01 IST, November 28th 2024
स्वास्थ्य साथी पर बोले ममता, कहा- बंगाल सरकार योजना के तहत खर्च में वृद्धि की जांच कर रही है
ममता ने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में चिकित्सक बलात्कार घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राज्यभर में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में बढ़ोतरी हुई...
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक चिकित्सक के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान राज्यभर में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद सरकार को मामले की जांच करानी पड़ी।
बनर्जी ने विधानसभा में कहा
बनर्जी ने विधानसभा में कहा, ‘‘उस समय (आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान) ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत खर्च में भारी वृद्धि हुई थी। हम जांच कर रहे हैं। दोषियों को सजा दी जाएगी।’’
एक सर्वेक्षण से पता चला है कि पीड़ित महिला चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों के प्रदर्शन के दौरान निजी अस्पतालों में ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना के तहत मरीजों के इलाज पर राज्य के खर्च में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी।
‘स्वास्थ्य साथी’ योजना राज्य सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत प्रति परिवार को चिकित्सा देखभाल के लिए प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक की आर्थिक मदद मिलती है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 17:01 IST, November 28th 2024