अपडेटेड 18 January 2025 at 14:49 IST

पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में अगले सप्ताह प्रशासनिक समीक्षा बैठकें कर सकती हैं ममता बनर्जी

West Bengal: मुख्यमंत्री अगले सप्ताह तीन जिलों में प्रशासनिक समीक्षा बैठकें कर सकती हैं, जिनमें से पहली बैठक 20 जनवरी को मुर्शिदाबादमें में होने की उम्मीद है ।

Follow : Google News Icon  
Mamata Banerjee
West Bengal CM Mamata Banerjee | Image: PTI

West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले सप्ताह तीन जिलों में प्रशासनिक समीक्षा बैठकें कर सकती हैं, जिनमें से पहली बैठक 20 जनवरी को मुर्शिदाबाद में होने की उम्मीद है । एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मुर्शिदाबाद बैठक के बाद ममता, मालदा और अलीपुरद्वार की यात्रा कर सकती हैं। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सोमवार को मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद जाने की उम्मीद है, जहां वह लालबाग नवाब बहादुर इंस्टीट्यूशन ग्राउंड में प्रशासनिक समीक्षा बैठक करेंगी।’’

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उसी दिन मालदा जाकर 21 जनवरी को समीक्षा बैठक कर सकती हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘ममता 22 जनवरी को अलीपुरद्वार में प्रशासनिक समीक्षा बैठक कर सकती हैं और अगले दिन वह अलीपुरद्वार में सुभाषिनी चाय बागान में नेताजी की जयंती मनाएंगी।’’

यह भी पढ़ें: दिल्ली: 70 सीट पर कितने उम्मीदवार? नामांकन के आखिरी दिन भरे गए 680 पर्चे

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 January 2025 at 14:49 IST