sb.scorecardresearch

Published 14:06 IST, September 23rd 2024

खरगे और राहुल गांधी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर दिसानायके को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को सोमवार को बधाई दी और कहा कि भारत के लोग द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा मूल्यों को मजबूत बनाने के लिए आशान्वित हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Anura Kumara Dissanayake
Who is Anura Kumara Dissanayake, the New President of Sri Lanka? The Marxist Leader Elected As Sri Lanka’s President | Image: AP

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत के लिए अनुरा कुमारा दिसानायके को सोमवार को बधाई दी और कहा कि भारत के लोग द्विपक्षीय संबंधों तथा साझा मूल्यों को मजबूत बनाने के लिए आशान्वित हैं। मार्क्सवादी नेता दिसानायके ने सोमवार को श्रीलंका के नौंवे राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली।

मार्क्सवादी जनता विमुक्ति पेरामुना पार्टी के व्यापक मोर्चे ‘नेशनल पीपुल्स पावर’ (एनपीपी) के नेता 56 वर्षीय दिसानायके ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी समागी जन बालवेगया (एसजेबी) के साजिथ प्रेमदासा को हराया।

भारत के मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख खरगे ने 'एक्स' पर लिखा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से मैं अनुरा कुमारा दिसानायके को श्रीलंका का राष्ट्रपति चुने जाने पर हार्दिक बधाई देता हूं।'

उन्होंने कहा, ‘भारत और श्रीलंका के बीच बहुआयामी सहयोग और संवाद की एक समृद्ध विरासत है, जो सदियों पुरानी है। भारत के लोग हमारे क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे संबंधों और साझा मूल्यों को मजबूत करने के इच्छुक हैं।’ राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर अनुरा कुमारा दिसानायके को बधाई और शुभकामनाएं। आशा है कि दोनों देश आपसी विकास और प्रगति की दिशा में मिलकर काम करते रहेंगे।’’

Updated 14:06 IST, September 23rd 2024