अपडेटेड 30 January 2024 at 18:54 IST
छत्तीसगढ़ के सुकमा में बड़ा नक्सली हमला, सुरक्षा बल के 3 जवान शहीद, 14 घायल; मुठभेड़ जारी
Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हैं।
- भारत
- 2 min read
Naxal Attack : छत्तीसगढ़ में बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को हुई मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हैं। पुलिस महानिदेशक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी. ने बताया कि यह घटना बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर स्थित टेकलगुडेम गांव के पास उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल तलाशी अभियान चला रहा था।
कोबरा कमांडो की 201वीं बटालियन और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 150वीं बटालियन का एक दल इलाके में अग्रिम अभियान शिविर (एफओबी) स्थापित करने के लिए काम कर रहा था, तभी दोपहर करीब एक बजे नक्सलियों के साक मुठभेड़ शुरू हुई। एफओबी एक दूरस्थ शिविर है, जिसका उद्देश्य मुख्य नक्सली क्षेत्रों में सक्रिय सुरक्षा बलों को अभियानगत सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
घायलों को भेजा गया रायपुर
सीआरपीएफ की ‘कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन’ (कोबरा) जंगल में युद्ध अभियान चलाने वाली इकाई है। सूत्रों ने बताया कि कमांडो ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि घायलों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई। घायल जवान फिलहाल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
2021 में हुए थे 23 जवान शहीद
ये घटना उस वक्त हुई जब जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा/एसटीएफ/डीआरजी बल के गस्त कर रहे थे। इस दौरान माओवादी ने फायरिंग शुरू करदी। सुरक्षा बलों द्वारा भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्रवाई की है। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। इससे पहले साल 2021 में टेकलगुड़ेम के जंगल में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 23 जवानों की शहादत हुई थी l
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 January 2024 at 18:43 IST