sb.scorecardresearch

Published 07:09 IST, September 2nd 2024

Road Accident: मुंबई में बड़ा हादसा, टैंकर से टकराई तेज रफ्तार कार; तीन की मौत

मुंबई के चेंबूर में बड़ा हादसा हो गया है। एक कार के पलट जाने और सड़क पर खड़े पानी के टैंकर से टकरा जाने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
road accident
road accident | Image: PTI/file

Car Accident: मुंबई के चेंबूर में बड़ा हादसा हो गया है। एक कार के पलट जाने और सड़क पर खड़े पानी के टैंकर से टकरा जाने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई है।

पुलिस के मुताबिक, यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर हुआ। ड्राइवर का कंट्रोल छूट जाने पर कार अंसुतलित होकर पलट गई। इसमें सवार कम से कम तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। 

वहीं दुर्घटना का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान हरिचंदन दिलीप दास (23), प्रमोद शंकर प्रसाद (35) और हुसैन शेख (40) के रूप में हुई है। मामले में ड्राइवर जावेद सैफुल्ला खान (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है। बता दें कि इस हादसे में ड्राइवर भी घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें: 'रेप आरोपियों को 10 दिन के अंदर फांसी की सजा...', आज से बंगाल विधानसभा का विशेष सत्र; पूरी डिटेल

 

Updated 07:13 IST, September 2nd 2024