Published 10:36 IST, September 10th 2024
विनेश फोगाट ने ताऊ को किया नाराज, राजनीति में मारी एंट्री तो Mahavir Phogat ने बोल दी दिल की बात
विनेश फोगाट के राजनीति में आने पर ताऊ महावीर फोगाट नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो यह फैसला 2028 के बाद लेतीं तो बढ़िया होता।
Mahavir Phogat on Vinesh Decision: भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कहने के बाद सियासत में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया है। वह हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देश की सबसे पुरानी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का थामन थाम चुकी हैं। हालांकि उनके इस कदम के बाद ताऊ महावीर फोगाट नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, तमाम अटकलों के बाद विनेश फोगाट और बजरंरग पूनिया 6 सितंबर (शुक्रवार) को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस में शामिल हो गए। इसी के साथ हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की जंग रोचक हो चुकी है। वोटिंग में अब एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में विनेश ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है। लेकिन इस बीच विनेश के ताऊ महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया सामने आई है। उनका कहना है कि वो विनेश के राजनीति में एंट्री करने के फैसले से नाखुश हैं।
'2028 के बाद ये फैसला लेती तो बढ़िया होता'
ओलंपियन पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा, 'उन्होंने (विनेश) पेरिस ओलंपिक में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल में अयोग्य हो गईं। यह मेरी निजी राय है कि उन्हें 2028 ओलंपिक में हिस्सा लेना चाहिए। गोल्ड मेडल मेरा सपना है, वह तो नहीं मिला, लेकिन भारत के लोगों ने उसे बहुत प्यार दिया। उससे हर किसी को स्वर्ण पदक की उम्मीद थी, लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से मेडल से चूकने के कारण लोगों को दुख हुआ। हालांकि सभी को और मुझे उम्मीद थी कि इस बार नहीं तो 2028 में वह स्वर्ण पदक लाएगी। ...उसने जो ये राजनीति में आने का फैसला लिया है, उससे मैं दुखी हूं। अगर वह यह फैसला 2028 ओलंपिक के बाद लेती तो बढ़िया होता।'
बबीता के टिकट कटने पर क्या बोले महावीर?
महावीर फोगाट ने आगे बताया कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का राजनीति में एंट्री करने और चुनाव लड़ने का पहले से कोई इरादा नहीं था। वहीं चरखी दादरी विधानसभा सीट से बबीता फोगाट के टिकट कटने पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। महावीर ने कहा कि यह पार्टी (बीजेपी) का निर्णय है। पार्टी जो भी सोच-समझकर फैसला करती है उसका पालन करना चाहिए।
विनेश ने जुलाना से फूंका चुनावी बिगुल
बता दें कि महावीर फोगाट की बेटी और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट बीजेपी की सदस्य हैं। उन्होंने पिछले साल दादरी से चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब बबीता की चचेरी बहन विनेश फोगाट राजनीति में एंट्री ले चुकी हैं। कांग्रेस ने उन्हें जुलाना विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग पांच अक्टूबर को होगी जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को की जाएगी।
Updated 10:37 IST, September 10th 2024