अपडेटेड 30 May 2024 at 23:22 IST
गुरुजी के बड़े मंदिर में मनाया जाएगा महासमाधि दिवस, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि शुक्रवार को महासमाधि दिवस के कारण शहर के दक्षिणी हिस्से में यातायात प्रभावित रहेगा।
- भारत
- 2 min read

दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श जारी कर कहा कि शुक्रवार को महासमाधि दिवस के कारण शहर के दक्षिणी हिस्से में यातायात प्रभावित रहेगा। परामर्श के अनुसार, शुक्रवार को महरौली के भाटी माइंस रोड पर गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) में महासमाधि दिवस मनाया जाएगा। दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) और पड़ोसी राज्यों से करीब 85,000-90,000 लोगों की भीड़ इस अवसर पर जुटने की उम्मीद है।
परामर्श में कहा गया है कि भाटी माइंस रोड, बांध रोड, संत श्री नागपाल (एसएसएन) मार्ग, सीडीआर चौक, अणुव्रत मार्ग, अब्दुल गफ्फार खान मार्ग (वसंत कुंज रोड), महरौली-गुरुग्राम रोड, डेरा रोड, मुख्य छतरपुर रोड आदि पर सुबह 9 बजे से रात 11 बजे तक सामान्य यातायात की आवाजाही नियंत्रित रहेगी।
पुलिस ने बताया कि असुविधा से बचने के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम से आने वाले श्रद्धालुओं को डेरा बॉर्डर से होते हुए गुरुजी का आश्रम (बड़े मंदिर) पहुंचने की सलाह दी जाती है। भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही को भाटी माइंस रोड, बांध रोड, छतरपुर रोड और एसएसएन मार्ग पर रोका जाएगा।
परामर्श के मुताबिक सभी आपातकालीन वाहनों को उनके गंतव्य तक पहुंचने की अनुमति होगी। इसमें कहा गया है कि आपातकालीन वाहनों को डेरा रोड और मंडी रोड के बजाय महरौली-गुरुग्राम रोड से अपने गंतव्य जाने की सलाह दी जाती है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 30 May 2024 at 23:22 IST