Updated March 28th, 2024 at 12:30 IST

बारामती से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले विजय शिवतारे ने CM शिंदे से की मुलाकात

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद CM शिंदे से मुलाकात की

Edited by: Rupam Kumari
CM Shinde | Image:PTI
Advertisement

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना नेता विजय शिवतारे ने महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, बुधवार को आधी रात के बाद यहां हुई इस बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी उपस्थित थे।

बयान में बताया गया कि बैठक में शिवतारे ने पुणे जिले की पुरंदर तालुका से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर और लोगों के सामने आ रहीं कठिनाइयों पर चर्चा की और बातचीत सकारात्मक रही। बयान के मुताबिक, शिंदे ने बैठक में शिवतारे द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों का समाधान किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शिवतारे संवाददाता सम्मेलन में अपने भविष्य के कदम का ऐलान करेंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि वह बारामती से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार इस संसदीय क्षेत्र से अपनी बेटी सुप्रिया सुले की उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं।

ऐसी अटकलें भी थीं कि इस सीट से पवार के भतीजे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को मैदान में उतारा जा सकता है। पुणे जिले की बारामती संसदीय सीट पवार परिवार का मजबूत गढ़ है। शिवसेना, अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वर्तमान में महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ 'महायुति' (महागठबंधन) के घटक हैं।

Advertisement

शिवतारे, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली, सत्तारूढ़ शिवसेना से संबद्ध हैं। उन्होंने 2019 में हार का सामना करने से पहले बारामती की पुरंदर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था। कांग्रेस के संजय जगताप ने 2019 में पुरंदर सीट पर शिवतारे को हराया था।

यह भी पढ़ें: क्या CM केजरीवाल आज कोर्ट में करेंगे बड़ा खुलासा?

Advertisement

Published March 28th, 2024 at 12:30 IST

Whatsapp logo