Published 10:02 IST, September 26th 2024
Maharashtra: बिजली कंपनी का इंजीनियर हुआ गिरफ्तार, रिश्वत लेने का मामला
ठाणे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के एक इंजीनियर को बिजली उपभोक्ताओं से 2,600 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने ठाणे में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (एमएसईडीसीएल) के एक इंजीनियर को बिजली उपभोक्ताओं से 2,600 रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एसीबी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 43 वर्षीय सहायक इंजीनियर ने पहले चार बिजली मीटर लगाने के एवज में उपभोक्ताओं से 4,000 रुपये की मांग की थी लेकिन बातचीत के बाद उसने रकम घटाकर 2,600 रुपये कर दी।
एसीबी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ…
ब्यूरो के अनुसार इन उपभोक्ताओं ने एसीबी की ठाणे इकाई में शिकायत कर दी, जिसने बुधवार को यहां शील फाटा में एमएसईडीसीएल के कार्यालय में जाल बिछाकर आरोपी को एक शिकायतकर्ता से 2,600 रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। एसीबी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:02 IST, September 26th 2024