अपडेटेड 11 February 2025 at 14:26 IST

Maharashtra: ठाणे जिले में युवती से दुष्कर्म, दोस्तों ने वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया

महाराष्ट्र के ठाणे में एक 19 वर्षीय युवती के दोस्त ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और दो अन्य आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया

Follow : Google News Icon  
Maharashtra: Girl raped in Thane district, friends shared the video on social media
Maharashtra: Girl raped in Thane district, friends shared the video on social media | Image: Pixabay

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 19 वर्षीय युवती के दोस्त ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया जबकि दो अन्य आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भिवंडी पुलिस ने रविवार को 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पीड़ित महिला की सहेली और घटना का वीडियो बनाने वाले एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना 29 दिसंबर 2024 को भिवंडी के कामतघर इलाके में हुई थी। एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का दोस्त उसे दोपहर में टहलने के बहाने अपने साथ ले गया और फिर एक लॉज में ले जाकर आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया।

उन्होंने बताया कि दो अन्य आरोपियों ने इस घटना का वीडियो बनाया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर साझा किया। पीड़िता ने वीडियो वायरल होने के एक महीने बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

भिवंडी अपराध इकाई के वरिष्ठ निरीक्षक कृष्णदेव खराडे ने बताया, “हमने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।” उन्होंने आगे बताया कि तीनों आरोपी 12 फरवरी तक पुलिस हिरासत में रहेंगे।

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 14:26 IST