sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड October 28th 2024, 19:05 IST

Maharashtra Elections 2024: डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, कहा- इन 3 सीटों पर जीत पक्की

देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ठाणे की सभी तीन विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेगा।

Follow: Google News Icon
Former Maharashtra CM Devendra Fadnavis
देवेंद्र फडणवीस | Image: PTI

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ठाणे की सभी तीन विधानसभा सीट पर जीत हासिल करेगा। इन तीन सीट में कोपरी-पचपखाडी, ओवला-मजीवाडा और ठाणे शहर की सीट शामिल है। ठाणे शहर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा विधायक संजय केलकर द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए फडणवीस ने कहा कि ठाणे हमेशा भाजपा का गढ़ बना रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘महायुति सभी तीन सीट जीतेगा- दो सीट पर शिवसेना और एक सीट पर भाजपा को विजय मिलेगी।’’ फडणवीस ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे विधानसभा क्षेत्र कोपरी पचपखाडी में इस बार जीत के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

ओवला-मजीवाडा सीट का प्रतिनिधित्व शिवसेना के प्रताप सरनाईक कर रहे हैं, जिन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाया गया है। महायुति गठबंधन में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड October 28th 2024, 19:05 IST