अपडेटेड 22 November 2025 at 20:11 IST

'आपके पास वोट है, तो मेरे पास निधि...', महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने वोटर्स को दी 'धमकी', स्थानीय निकाय चुनाव का वीडियो वायरल

Ajit Pawar : इससे पहले भी अजित पवार के बयान विवादों में रहे हैं। इसी साल के सितंबर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर में डीएसपी अंजना कृष्णा के बीच फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसमें पवार महिला पुलिस अधिकारी को धमकी दे रहे थे।

Follow : Google News Icon  

Ajit Pawar: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता अजित पवार एक बार फिर से विवादित बयान के लिए चर्चा में हैं। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नगर निगम चुनाव पास आते ही यहां की जनता के बीच नेताओं का जाना-आना तेज हो गया है।

इस बीच महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार भी लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे बारामती पहुंचे। यहां से एक उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अजित पवार जनता और वोटर्स को 'धमकी' देते हुए देखे जा सकते हैं। वे वीडियो में मराठी भाषा में अपनी बात कहते हुए दिखे हैं।

आपके पास वोट है तो मेरे पास निधि है - अजित पवार

मुंबई में  स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर नेताओं की जनसभाएं शुरू हो गई हैं। इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार जनता के बीच पहुंचे और उन्हें संबोधित किए। इस दौरान एक बार फिर से वे विवादित बयान में फंसते हुए दिखे हैं।

अजित पवार स्थानीय निकाय चुनाव में वोट ना देने पर निधि (सरकारी फंड) ना देने की धमकी है। मिली जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम अजित बारामती में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा - आप मुझे मालेगांव नगर पंचायत में 18-18 उम्मीदवार (महायुति) जीताकर दीजिए। मैं आपसे किया सभी वादा और मांग पूरी करूंगा। 
उन्होंने आगे कहा- लेकिन अगर आपने कट मारा तो मैं भी कट मारूंगा। अजित पवार ने कहा कि आपके पास वोट है तो मेरे पास निधि है। अब क्या करना है देख लीजिए।

Advertisement

महिला आईपीएस अधिकारी से भी हुई थी बहस

ऐसा नहीं है कि अजित पवार के बयान पहली बार विवादों में हैं। इससे पहले भी उनके बयान विवाद को लेकर चर्चा में रहे हैं। इसी साल के सितंबर में उपमुख्यमंत्री अजित पवार और सोलापुर में डीएसपी अंजना कृष्णा के बीच फोन पर हुई बातचीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसमें पवार महिला पुलिस अधिकारी को धमकी देते हुए दिखे थे। 

मामला कथित तौर पर मुरम (मिट्टी) के अवैध खनन से जुड़ा हुआ था। वीडियो में अजित पवार महिला आईपीएस अधिकारी अंजना कृष्णा को फोन पर कार्रवाई रोकने का आदेश देते हुए दिखे थे। जिसपर अंजना कहती हैं कि आप मेरे मोबाइल पर फोन कीजिए। इसपर वे गुस्से में बोलते हैं कि क्या आपकी इतनी हिम्मत है? क्या आप मेरा चेहरा भी नहीं पहचानती?

Advertisement

हालांकि, वीडियो वायरल होने और मामला तूल पकड़ने पर अजित पवार ने अपनी सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि मेरा उद्देश्य कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करना नहीं था।

ये भी पढ़ें - 'बिहार छोड़ना होगा...', गृह मंत्री बनते ही एक्शन में दिखे सम्राट चौधरी, कहा- अब अपराधियों की खैर नहीं

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 22 November 2025 at 20:11 IST