अपडेटेड 28 January 2026 at 21:31 IST

Ajit Pawar Plane Crash: नीचे झुका प्लेन फिर तेजी से जमीन पर गिरते ही बना आग का गोला... हादसे से पहले विमान में क्या हुआ? नया VIDEO

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के विमान क्रैश का एक नया वीडियो सामने आया है, जहां साफ-साफ दिख रहा है कि बुधवार को किस तरह से अजित पवार का प्लेन लैंडिंग के वक्त एकदम से क्रैश हो गया।

Follow : Google News Icon  

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार के विमान क्रैश का एक नया वीडियो सामने आया है, जहां साफ-साफ दिख रहा है कि बुधवार को किस तरह से अजित पवार का प्लेन लैंडिंग के वक्त एकदम से क्रैश हो गया। इस घटना में अजित पवार समेत छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस नए वीडियो में प्लेन को क्रैश होते साफ तौर पर देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि इस प्लेन में अजित पवार के साथ एक सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर थीं। 5 फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनाव के लिए रैली को संबोधित करने जा रहे थे। वह सुबह ही मुंबई से बारामती के लिए निकले थे, लेकिन लैंडिंग के वक्त ये हादसा हो गया।

लैंडिंग के वक्त विमान का बिगड़ा कंट्रोल 

बुधवार को अजित पवार का प्लेन लैंडिंग स्ट्रिप के बगल वाले इलाके में गिरा था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग करते वक्त विमान का कंट्रोल गड़बड़ हो गया था। चश्मदीदों के अनुसार, लैंडिंग की कोशिश करते वक्त विमान पहले लड़खड़ाया और फिर कुछ ही क्षणों में आग का गोला बन गया। हादसे के बाद प्लेन पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया और इसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित

हादसे के बाद महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को राज्य के स्कूल और कॉलेज समेत सभी संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी है। इसके साथ ही डिप्टी CM के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक भी घोषित किया गया है। 

Advertisement

हादसे के बाद अजित पवार की 2024 की सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जब हम हेलिकॉप्टर और प्लेन से यात्रा करते हैं और वह आराम से लैंड करता है तो हम समझ जाते हैं कि पायलट एक महिला है।

गुरुवार को होगा अंतिम संस्कार

अजित पवार का पार्थिव शरीर बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ 29 जनवरी को सुबह 11 बजे बारामती में किया गया।

Advertisement

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 28 January 2026 at 21:31 IST