अपडेटेड 15 August 2024 at 14:33 IST
महाराष्ट्र: सतारा में बस ने बाइक को मारी टक्कर, फिर बन गई आग का गोला, मोटरसाइकिल सवार की मौत; VIDEO
महाराष्ट्र के सतारा से में एक बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक और बस की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिस कारण बाइक चालक की झुलसकर मौत हो गई।
- भारत
- 1 min read
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सतारा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। बाइक और बस की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिस कारण बाइक सवार की झुलसकर मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
सामने आए सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बाइक से जा रहा होता है कि तभी पीछे से एक राज्य परिवहन बस टक्कर मार देती है। फुटेज में आगे दिखा कि बस और बाइक की टक्कर के बाद भीषण आग लग जाती है। यह आग देखते ही देखते बस और बाइक को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लेती है।
आग में झुलसने से बाइक सवार की मौत
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि महज कुछ ही देर में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक, आग इतनी भयानक थी कि बाइक सवार भागने में नाकामयाब रहा और झुलसने से उसकी जान चली गई। फिलहाल बस ड्राइवर और उसमें कितने लोग सवार थे, इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 August 2024 at 14:32 IST