अपडेटेड 10 May 2023 at 15:24 IST

12 साल की लड़की को पहली बार आया पीरियड, खून के कपड़े देख भाभी को हुआ अफेयर का शक; भाई ने मार डाला

महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर सन्‍न रह गया।

Follow : Google News Icon  
Girl
Girl | Image: self

महाराष्‍ट्र के ठाणे में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर हर सन्‍न रह गया। यहां के उल्हासनगर नगर में बड़े भाई ने पीट-पीटकर छोटी बहन की हत्या कर दी। दरअसल हुआ ये कि 12 साल की नाबालिग लड़की को पहली बार पीरियड्स आए थे। खून से सने कपड़े देख भाई को उसकी चरित्र पर शक हुआ। बिना कुछ जानें भाई ने बहन को लात-घूसों से मारने लगा, अंतत: उसकी मौत हो गई। आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सिक्‍योरिटी गार्ड की नौकरी करता है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता की मां का निधन होने के बाद वो गांव छोड़कर भाई और भाई के पास रहने उल्‍हासनगर आ गई थी। पिता गांव में ही रहकर खेती करते हैं। कहा जा रहा है कि जब लड़की को पहली बार पीरियड आया तो वो घबरा गई, इसी बीच भाई ने खून से सने कपड़े देख लिए, उसने बहन से पूछा तो वो सही से कुछ बोल नहीं पाई। लड़की की भाभी भी कुछ समझने के बजाय पति को उकसाने लगी कि तुम्हारी बहन की किसी के साथ चक्कर चल रहा है, और उससे उसके शारीरिक संबंध बने हैं। बिना कुछ सोचे समझे भाई ने बहन को पीटना शुरू कर दिया। 

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज 

लगातार तीन दिनों तक प्राताडि़त करने के बाद बहन की जब हालत बिगड़ी तो उसे अस्‍पताल ले जाया गया। डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तब पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस पहुंची और लड़की के शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद लड़की का जब पोस्टमॉर्टम हुआ तो भाई की दरिंदगी सामने आ गई। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के चेहरे, गर्दन और पीठ पर टॉर्चर के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- Delhi Metro में बेशर्मी की हद कर दी! गर्लफ्रेंड के साथ लिपलॉक करता नजर आया लड़का, Video Viral

इसे भी पढ़ें- Atiq Ahmed Murder: 23 दिन, 23 ट्वीट और 'हिसाब करने' की धमकी... क्‍या है अतीक की हत्‍या में जम्‍मू-कश्‍मीर कनेक्‍शन?

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 10 May 2023 at 14:58 IST