अपडेटेड 14 February 2025 at 16:49 IST

Maharashtra: भाई और रिश्तेदार हुए गिरफ्तार, किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप

महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक किशोरी के साथ उसके भाई और अन्य एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसे गर्भपात करने के लिए भी मजबूर किया गया।

Follow : Google News Icon  
Four miscreants who attacked cops under drug influence arrested in Surat
Maharashtra: भाई और रिश्तेदार हुए गिरफ्तार, किशोरी से दुष्कर्म करने का आरोप | Image: Representative

महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक किशोरी के साथ उसके भाई और अन्य एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसे गर्भपात करने के लिए भी मजबूर किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के 18 वर्षीय भाई और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया। 

अधिकारी ने बताया कि… 

अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच उसके भाई और रिश्तेदार ने कई बार उसका यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी रिश्तेदार उसे गर्भपात के लिए मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक अस्पताल में ले गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने, आपराधिक धमकी देने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

ये भी पढ़ें - Valentine Day Quotes: इश्क में शब्द कम... वैलेंटाइन डे पर भेजें 10 संदेश

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 14 February 2025 at 16:49 IST