sb.scorecardresearch

Published 15:28 IST, September 18th 2024

Maharashtra: भिवंडी में गणपति विसर्जन के दौरान मूर्ति पर पथराव, पुलिस ने बरसाई लाठी, इलाके में तनाव

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में गणपति विसर्जन दौरान एक मस्जिद के पास पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में गणपति विसर्जन दौरान एक मस्जिद के पास पत्थरबाजी की घटना हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी। घटना में कई लोग घायल हो गए हैं। पत्थरबाजी की घटना में गणेश की प्रतिमा खंडित हो गई, जिसके बाद लोग आक्रोश में आ गए। दो समुदाय के बाच जमकर झड़प हो गई।

भिवंडी में गणपति विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा था। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वंजारपट्टी नाका पर हिंदुस्तानी मस्जिद के बाहर एक मंडप बनाकर, मोहल्ला कमेटी और पुलिस बैठकर गणेश मंडल का स्वागत कर रहे थे कि अचानक रात करीब 12 बजे के दौरान घुघट नगर से विर्सजन के लिए नदीनाका कामवारी नदी ले जा रहे गणेश जी बडी मूर्ति पर पथराव हो गया। जब गणेश प्रतिमा वंजरपट्टी नाका से गुजर रही थी उसी दरमियान हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास कुछ लडकों ने मूर्ति पर पथराव कर दिया।

मूर्ति खंडित होने के बाद बढ़ा तनाव

पथराव की वजह से मूर्ति खंडित हो गई। मौके पर मंडली के लोगों ने मूर्ति तोड़ने को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। देखते-देखते दोनों समाज के लोगों आपस में भिड़ गए। घटना के दौरान मौजूद पुलिस ने हालात पर काबू पाने की कोशिश की। मगर तनाव बढ़ता ही चला गया, इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। पुलिस ने हालात सामान्य करने के लिए उपद्रवियों पर लाठीचार्ज कर दीय़

लाठीचार्ज में घायल हुए कई लोग

माहौल बिगड़ता देख DCP, ACP, सीनियर के साथ बड़े पैमाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए। पहले तो समझाया गया, मगर गणेश भक्त आरोपी को पकड़ने की मांग पर अड़ रहे। उनकी मांग थी जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करते तब-तक गणपति विसर्जन नहीं किया जायेगा। पुलिस और बढ़ते भीड़ के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया जिसमे कई लोगों को चोट लगी। कुछ पुलिस वाले भी घायल हो गए।

विधायक ने दिए कार्रवाई के आश्वासन

मौके पर भाजपा विधायक महेश चौघुले अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मामले को शांत करने की कोशिश की। सभी लोगों को शिवाजी चौक पर जमा होकर आगे की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसी दरमियान हाफिज दरगाह पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। साथ ही साथ बड़े पैमाने पर पुलिस भी ताकि कोई घटना ना हो।

डीसीपी श्रीकांत परोपकारी, एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया की कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामला दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल भिवंडी का माहौल ऊपर से शांत अंदर से गर्म है। शहर में भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें:BREAKING: दिल्ली के करोल बाग में मकान का एक हिस्सा ढहा, रेस्क्यू जारी

Updated 15:28 IST, September 18th 2024