Published 17:04 IST, May 16th 2024

Maharashtra : मंदिर के बाहर भंडारे में भोजन करने के बाद 90 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक मंदिर के बाहर भंडारे में खाना खाने से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई और कम से कम 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। 

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
भंडारे में भोजन करने से बीमार | Image: Shutterstock
Advertisement

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक मंदिर के बाहर आयोजित भंडारे में खाना खाने से कई लोगों की तबीयत खराब हो गई और कम से कम 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार शाम को नायगांव में हुई। उन्होंने बताया, ‘‘शिव मंदिर के बाहर भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे में श्रद्धालुओं को अम्बील और खीर का प्रसाद दिया गया।’’ अधिकारी ने बताया कि ‘अम्बील’ खाने के बाद श्रद्धालुओं को चक्कर आने के साथ उल्टी होने लगी। उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआत में कुछ लोगों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन देर शाम कुछ और लोगों ने खाद्य विषाक्तता की शिकायत की। देर रात तक कुल 90 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।’’

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

16:41 IST, May 16th 2024