अपडेटेड 14 August 2023 at 17:05 IST
राजस्थान में अपराधी बेलगाम, करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष को गोली मारने के बाद साधु की हत्या, BJP ने गहलोत सरकार को घेरा
महाराज मोहनदास बगीची में पिछले 14 साल से रहकर सेवा कर रहे थे। अपराध की घटनाओं पर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है।
- भारत
- 2 min read

जब भी राजस्थान का जिक्र जेहन में आता है तो तुरंत ध्यान रेप, लूट और हत्या की तरफ चला जाता है। राजस्थान में क्राइम की खबरें लगातार आ रही हैं। अभी हाल ही में करणी सेना के पदाधिकारी को गोली मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था। ठीक उसके एक दिन बाद (13 अगस्त को) अब कुचामन जिले की बगीची में एक पुजारी की हत्या कर दी गई है। इस पर बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है।
स्टोरी में आगे पढ़ें-
- राजस्थान में अपराधी बेलगाम
- कुचामन में साधु की हत्या
- खून से लथपथ मिला साधु का शव
कुचामन के रसाल में हरिराम बाबा की बगीची के महाराज मोहनदास की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी है। सूचना मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि मनमोहन दहिया, पूर्व सरपंच भगवान सिंह राठौड़, जवानाराम दहिया, सुरेंद्र सिंह राठौड़ सहित सेंकडो ग्रामीण बगीची पहुंच गए। इस दौरान कुचामन पुलिस को सूचना दी गई। कुचामन थाना अधिकारी सुरेश कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। पुजारी के हाथ-पांव साथ ही चेहरे और आंखों को भी बांधा गया था।
पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को कब्जे में लेकर कुचामन के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुरुआती तौर पर हत्या की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। महाराज मोहनदास बगीची में पिछले 14 साल से रहकर सेवा कर रहे थे। लगातार एक के बाद एक हो रही हत्या के बाद राजस्थान के कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
बीजेपी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
पुजारी की हत्या के बाद बीजेपी ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट में लिखा, 'कुचामन के रसाल गांव स्थित हरिराम बाबा बगीची के संत श्री मोहनदास जी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई है। पिछले साढ़े चार वर्षों में संत समाज पर लगातार हमले कांग्रेस सरकार की निकृष्ट नीति का परिणाम है। साधु-संतों की हत्या का ये पाप गहलोत सरकार के सिर पर है।'
Advertisement
Published By : Digital Desk
पब्लिश्ड 14 August 2023 at 17:03 IST