अपडेटेड 15 January 2025 at 08:49 IST
LIVE UPDATES/ देश भर में लोहड़ी की धूम, पीएम मोदी भी हुए शामिल; देशवासियों को दी शुभकामनाएं
India News Live: आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। वहीं दूसरी ओर पौष-पूर्णिमा के शुभ मौके से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यहां पहले दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
- भारत
- 21 min read

पौष-पूर्णिमा के शुभ मौके से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यहां पहले दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। जानकारी के मुताबिक, यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करती है और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी।
15 January 2025 at 08:49 IST
आर्मी डे पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दी शुभकामनाएं
भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 77वें #ArmyDay के अवसर पर भारतीय सेना को शुभकामनाएं दीं।
13 January 2025 at 23:46 IST
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने लोहड़ी त्योहार मनाया
जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने लोहड़ी त्योहार मनाया
Advertisement
13 January 2025 at 23:46 IST
राहुल की लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की- केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "आज राहुल गांधी जी दिल्ली आए। उन्होंने मुझे बहुत गालियां दीं। लेकिन मैं उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। उनकी लड़ाई कांग्रेस बचाने की है, मेरी लड़ाई देश बचाने की है।"
13 January 2025 at 23:46 IST
BJP के नेतृत्व वाली NDA सरकार दिल्ली में बनने जा रही है- चिराग पासवान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की नीति गठबंधन को मजबूती देने की है और सिर्फ उन सिटों पर या उतनी सीटों पर चुनाव लड़ने की है जिन सीटों को जीतकर गठबंधन को और मजबूत किया जा सके। दिल्ली चुनाव में हम जो सीट लेंगे उसे जीतने के लिए ही लेंगे।...दिल्ली की जनता इस बार वोट करेगी और 8 तारीख जो परिणाम आएंगे। उसमें भाजपा की नेतृत्व वाली NDA की सरकार दिल्ली में बनने जा रही है."
Advertisement
13 January 2025 at 21:01 IST
श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में लोहड़ी का त्यौहार मनाया
सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल: श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में लोहड़ी का त्यौहार मनाया गया।
13 January 2025 at 21:00 IST
जी किशन रेड्डी के आवास पर 'पोंगल', 'मकर संक्रांति' और 'लोहड़ी' का आयोजन
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के आवास पर 'पोंगल', 'मकर संक्रांति' और 'लोहड़ी' समारोह में हिस्सा लिया।
13 January 2025 at 20:54 IST
प्रधानमंत्री मोदी ने लोहड़ी समारोह में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री मोदी ने नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी समारोह में हिस्सा लिया।
13 January 2025 at 20:10 IST
भगवान अयप्पा की पूजा भक्त सबरीमाला मंदिर में पहुंचे
केरल: मकरविलक्कू उत्सव से पहले भगवान अयप्पा की पूजा करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त सबरीमाला मंदिर में पहुंचे।
13 January 2025 at 20:09 IST
AAP के लोग हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं- रोहतास बिधूड़ी
तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोहतास बिधूड़ी ने कहा, “... AAP के लोग हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति करते हैं... उनके पास जनता के लिए ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है जिसे वे लोक कल्याणकारी कह सकते हैं... मैं निवेदन करता हूं कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को विजय दिलाएं... 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि हमारी सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है और हम जो भी कार्य करेंगे सभी गरीबों को ध्यान में रखकर करेंगे”
13 January 2025 at 20:08 IST
AAP पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है- देवेंद्र यादव
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, "... AAP पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है... हमने दिल्लीवालों के दुख-दर्द समझने की कोशिश की है और उसी के अनुसार हमारी गारंटी और घोषणापत्र से उम्मीद की एक किरण लोगों में लौटी है... आज हमारी युवा पीढ़ी बेरोजगारी की मार झेल रही है... हमने हर महीने 8500 रुपए पढ़े-लिखे बेरोजगारों को देने का फैसला किया है।
13 January 2025 at 18:57 IST
जापान में 6.9 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट
जापान में भूकंप के तेज झटकों से एकबार फिर से धरती कांप उठी। 6.9 की तीव्रता की भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट आया है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 तीव्रता के भूकंप की सूचना दी है और सुनामी की चेतावनी जारी की है।
13 January 2025 at 18:47 IST
पूर्व BJP नेता ब्रह्म सिंह तंवर AAP में शामिल
दिल्ली: AAP नेता संजय सिंह की उपस्थिति में पूर्व भाजपा नेता ब्रह्म सिंह तंवर, विनोद बलहारा और पूर्व कांग्रेस नेता सुरेंद्र बलहारा AAP में शामिल हुए।
13 January 2025 at 18:45 IST
हैदराबाद में अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन
हैदराबाद में मकर संक्रांति के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया।
13 January 2025 at 17:46 IST
मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से भी बड़ा होगा- मुख्य सचिव, UP
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, "मकर संक्रांति का स्नान आज के स्नान से भी बड़ा होगा। डेढ़ साल से राज्य सरकार मेला प्रशासन के साथ मिलकर इसकी तैयारी कर रही थी। प्रयागराज शहर में और 4,000 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र में करीब 7 हजार करोड़ रुपए के कार्य किए गए हैं...महाकुंभ के लिए सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को इस महाकुंभ का बहुत अच्छा अनुभव होगा।
13 January 2025 at 17:13 IST
MahaKumbh 2025: त्रिवेणी घाट पर 1.50 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बताया कि MahaKumbh 2025 के पहले दिन त्रिवेणी घाट पर 1.50 करोड़ लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई।
13 January 2025 at 17:11 IST
देहरादून: सीएम धामी ने निकाय चुनावों के लिए किया रोड शो
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निकाय चुनावों के लिए हरबर्टपुर से भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया।
13 January 2025 at 17:10 IST
मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा- अवध ओझा
दिल्ली: पटपड़गंज विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, "मैं चुनाव आयोग को धन्यवाद कहना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी बात को सुना...मैं 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करूंगा...हमें(वोटिंग लिस्ट में नाम डालने का) आश्वासन दिया गया है।
13 January 2025 at 16:21 IST
AAP नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात
दिल्ली की सीएम आतिशी दिल्ली में भारतीय चुनाव आयोग पहुंचीं।
13 January 2025 at 16:06 IST
AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है ये ऊपर से नीचे सभी झूठे हैं- हरदीप सिंह पुरी
झुग्गी बस्ती मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "AAP झूठ बोलने की फैक्ट्री है ये ऊपर से नीचे सभी झूठे हैं...प्रधानमंत्री मोदी ने जब से दायित्व संभाला तब से 4 करोड़ देशवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और तीसरी बार जब सत्ता में आए हैं तब 3 करोड़ और नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा। यानि कुल 7 करोड़..इनसे पूछिए कि इन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना दिल्ली में क्यों लागू नहीं की? आयुष्मान भारत क्यों नहीं लागू की?...जो झुग्गी बस्ती में रहते हैं हमने उनके लिए कालकाजी में फ्लैट बनवाया। हमने 3 हजार फ्लैट कालकाजी में बनवाए...आप इन्हें कम से कम प्रधानमंत्री आवास तो दिलवा दीजिए। ये लोग ये योजना दिल्ली में लागू ही नहीं करते।
13 January 2025 at 16:05 IST
हर झुग्गीवासी भाजपा के साथ हैं- परवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने कहा, "...सभी झुग्गीवासी यह बात जानते हैं कि 10 साल में कुछ नहीं हुआ, कोई विकास नहीं हुआ। अगर किसी को मकान मिला है तो वो प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है इसलिए हर झुग्गीवासी भाजपा के साथ हैं।
13 January 2025 at 14:45 IST
अब तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया- DGP
उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने कहा, "महाकुंभ 2025 का जो प्रथम स्नान है वो सुबह ब्रह्म मुहूर्त से शुरू हो चुका है और अभी तक लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र में स्नान किया है... हमने सभी चीजों की व्यवस्था की... संगम में अभी भी भीड़ जारी है... सभी तकनीकों का उपयोग किया गया है, जिनमें से कई तकनीकें नई है... इन चीजों के कारण आम जनता को काफी सहूलियत मिली है। प्रयागराज क्षेत्र में या पूरे प्रदेश में कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं मिली है...सभी विभागों के समन्वय से कार्रवाई हो रही है। जो मार्ग प्रयागराज की ओर जा रहे हैं वहां पर कोई ट्रैफिक या व्यवधान नहीं हैं..."
13 January 2025 at 14:44 IST
हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा- पीएम मोदी
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में टनल उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज भारत तरक्की की नई बुलंदी की तरफ बढ़ चला है। हर देशवासी 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जुटा है। ये तभी हो सकता है, जब हमारे देश का कोई भी हिस्सा, कोई भी परिवार तरक्की से पीछे न छुटे। इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है। बीते 10 साल में जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर मिले। आने वाले समय में 3 करोड़ और नए घर गरीबों को मिलने वाले हैं..."
13 January 2025 at 14:43 IST
टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी- PM
Z-Morh सुरंग के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी भी बनी रहेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में पर्यटन को भी नए पंख लगने वाले हैं..."
13 January 2025 at 14:26 IST
महाकुंभ, मकर संक्रांति समेत अन्य त्योहारों पर पीएम ने की मंगल की कामना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज का दिन बहुत ही खास है। आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है। आज से ही प्रयागराज में महाकुंभ आरंभ हो रहा है। करोड़ों लोग वहां पवित्र स्नान के लिए उमड़ रहे हैं। आज पंजाब समेत पूरा उत्तर भारत लोहड़ी की उमंग से भरा है। ये समय उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल जैसे कईं त्योहारों का है। मैं देश और दुनिया में इन त्योहारों को मना रहे सभी लोगों के मंगल की कामना करता हूं..."
13 January 2025 at 13:59 IST
PM मोदी बोले- देश की और जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद कहा, "मैं देश की उन्नति के लिए, जम्मू-कश्मीर के उन्नति के लिए जिन श्रमिकों ने कठिन परिस्थितियों में काम किया...हमारे 7 श्रमिकों ने अपनी जान गंवाई लेकिन हम अपने संकल्प से डिगे नहीं...मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौतियों को पार करते हुए इस कार्य को पूरा किया है..."
13 January 2025 at 13:48 IST
PM का मिशन JK को सुखी संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए- गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "...विकसित भारत बनाने के लिए हमें हमारे देश का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करना होगा। पानी, ऊर्जा, परिवहन और संचार ये चार चीजें जब तक विकसित नहीं होंगी तब तक उद्योग, पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा नहीं मिल सकता। इसलिए प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के साथ जम्मू-कश्मीर को भी सुखी, समृद्ध बने, संपन्न और विकसित बनाने का संकल्प लेकर यह संरचनात्मक विकास की जिम्मेदारी हमें सौंपी है... जहां मार्ग अच्छे होते हैं वहां वो देश सुखी, समृद्ध और संपन्न बनता है। प्रधानमंत्री ने जो मिशन रखा है कि जम्मू कश्मीर को सुखी, संपन्न और समृद्ध बनाने के लिए यहां उद्योग और व्यवसाय आने चाहिए... इसी भाव से इस इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने का प्रयास हम कर रहे हैं।"
13 January 2025 at 13:42 IST
JK सीएम उमर अब्दुल्ला बोले- PM मोदी ने योग दिवस पर जो कहा वो...
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "आपने (प्रधानमंत्री मोदी ) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कहीं। आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है... उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए..."
13 January 2025 at 13:24 IST
जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में कब जगह दी जाएगी?- केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...मैं सिर्फ भाजपा से जानना चाहता हूं कि दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की OBC सूची में कब जगह दी जाएगी?...आज दोपहर 3 बजे मैं, आतिशी, भगवंत मान और राघव चड्ढा चुनाव आयोग जाएंगे। हमारे पास दो मुद्दे हैं- ग्रेटर नोएडा के मतदाता हमारे पटपड़गंज के उम्मीदवार अवध ओझा ने दिल्ली का मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक उन्हें कोई सूचना नहीं मिली है। फॉर्म 8 भरने की आखिरी तारीख 7 जनवरी थी...दिल्ली की CEO ने एक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 7 जनवरी है। रहस्यमय तरीके से एक और आदेश जारी किया गया जिसमें कहा गया कि अंतिम तिथि 6 जनवरी है। यह गैरकानूनी है और EC के दिशा-निर्देशों के खिलाफ है...ऐसा लगता है कि हमारे पीछे कुछ साजिश रची गई है...क्या यह आदेश अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने के लिए जारी किया गया है?...हम CEC से मिलेंगे और मांग करेंगे कि अवध ओझा का वोट दिल्ली में ट्रांसफर किया जाए ताकि वह अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकें..."
13 January 2025 at 13:11 IST
नामांकन दाखिल करने से पहले आतिशी ने निकाली रैली
दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार अतिशी ने नामांकन दाखिल करने से पहले नामांकन रैली निकाली।
13 January 2025 at 12:48 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सुरंग का निरीक्षण
जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में Z-Morh सुरंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरंग का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद हैं।
13 January 2025 at 12:49 IST
PM मोदी ने Z मोड़ टनल का किया उद्घाटन
आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया। यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करती है और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी।
13 January 2025 at 12:06 IST
तेजस्वी के बयान पर संजय जयसवाल बोले- अपराधी कोई भी हो, कार्रवाई होगी
भाजपा सांसद संजय जयसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "इस सुशासन सरकार में अपराधी कोई भी हो, हर हालत में उसकी गिरफ्तारी होगी और कार्रवाई होगी। तेजस्वी यादव के कार्यकाल में यही वो चंपारण है जहां किसी की घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं होती थी... यह बिहार की पहचान है कि अपराधी कोई भी हो, हर हाल में उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।"
13 January 2025 at 12:05 IST
स्वार्थ के आधार पर बना INDIA गठबंधन कभी नहीं चल सकता- रविशंकर प्रसाद
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "INDIA गठबंधन कहां है?...स्वार्थ के आधार पर बना हुआ गठबंधन कभी नहीं चल सकता...अब देश प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा-NDA के साथ है..."
13 January 2025 at 12:04 IST
एलजी के बयान के बाद बोलीं आतिशी- दस्तावेज बिल्कुल साफ
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "...कल शाम को एलजी साहब ने एक बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं। DDA की मीटिंग हुई, लैंड यूज बदला गया, तो ये बिल्कुल साफ है कि भाजपा का झूठ पकड़ा गया है...भाजपा नेता झुग्गियों में जाते हैं, वहां के लोगों के साथ खाना खाते हैं, बच्चों के साथ खेलते हैं और कुछ महीने बाद वो सारी झुग्गियां तोड़ देते हैं...भाजपा झुग्गी विरोधी पार्टी है, गरीब विरोधी पार्टी है और झुग्गियां तोड़ने के अलावा उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए कोई काम नहीं किया।"
13 January 2025 at 11:45 IST
पीएम मोदी मकर संक्रांति और लोहड़ी उत्सव में होंगे शामिल
पीएम मोदी आज शाम साढ़े 4 बजे दिल्ली में आयोजित मकर संक्रांति और लोहड़ी उत्सव में शामिल होंगे।
13 January 2025 at 11:23 IST
महाकुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं- ब्रजेश पाठक
महाकुंभ पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं। मैं सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण हैं...उत्तर प्रदेश सरकार ने हर स्थिति से निपटने के लिए सारे इंतजाम कर लिए हैं..."
13 January 2025 at 10:48 IST
सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं लोगों की समस्याएं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी।
13 January 2025 at 10:47 IST
मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा- महाकुंभ पर बोले विजय सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "...आज महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है...विकसित भारत के साथ विकसित बिहार की ओर हम सब लोग कदम बढ़ाएंगे...सभी के मन में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा..."
13 January 2025 at 10:46 IST
महाकुंभ सनातन का प्रतीक- सम्राट चौधरी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने महाकुंभ पर कहा, "महाकुंभ सनातन का प्रतीक है और महाकुंभ में जो नहाएगा उसका जीवन भी स्वच्छ हो जाएगा।"
13 January 2025 at 09:55 IST
महाकुंभ को लेकर व्यवस्था ठीक चल रही- DIG वैभव कृष्ण
महाकुंभ पर DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "अनुमानित आंकड़ा 50 लाख के करीब है। अब तक इतने लोग स्नान कर चुके होंगे। व्यवस्था ठीक चल रही है... भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक की व्यवस्था ठीक तरीके से हो रही है... हमारी जितनी भी व्यवस्थाएं हैं वो काफी पर्याप्त है..."
13 January 2025 at 09:52 IST
संस्कृतियों का संगम भी, श्रद्धा और समरसता का समागम भी- सीएम योगी
सीएम योगी ने भी अपने एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें श्रद्धालुओं को आस्था की डुबकी लगाते देखा जा सकता है। उन्होंने लिखा, 'जहां संस्कृतियों का संगम भी है, श्रद्धा और समरसता का समागम भी है। 'अनेकता में एकता' का संदेश देता महाकुंभ-2025, प्रयागराज मानवता के कल्याण के साथ ही सनातन से साक्षात्कार करा रहा है।'
13 January 2025 at 09:51 IST
सुबह साढ़े 9 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज में संगम की रेती पर लगने वाले दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक जमावड़े में देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल होने पहुंचे हैं। भक्ति भाव से भरे श्रद्धालुओं का आज सुबह 5 बजे से ही संगम में डुबकी लगाना जारी है। जानकारी है कि सुबह साढ़े 9 बजे तक लगभग 60 लाख श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं।
13 January 2025 at 09:00 IST
पीएम मोदी ने महाकुंभ की दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह एक बहुत ही खास दिन है! महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। महाकुंभ भारत की कालातीत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का उत्सव मनाता है..."
13 January 2025 at 08:24 IST
जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर पत्नी और बच्चे संग पहुंचे महाकुंभ, जाहिर की खुशी
मैसूर के मूल निवासी और अब जर्मनी में रह रहे जितेश प्रभाकर अपनी पत्नी सास्किया नॉफ और एक बच्चे आदित्य के साथ महाकुंभ 2025 में पहुंचे। जितेश ने कहा, "...इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं यहां (भारत में) रहता हूं या विदेश में, जुड़ाव होना चाहिए। मैं हर दिन योग का अभ्यास करता हूं। व्यक्ति को जमीन से जुड़े रहना चाहिए और हमेशा अपने भीतर की यात्रा करने की कोशिश करनी चाहिए।"
सास्किया नॉफ ने बताया, "मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे यहां आना हमेशा अच्छा लगता है..."
13 January 2025 at 08:22 IST
महाकुंभ 2025: भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने गाईं पंक्तियां
भोजपुरी कवि कृष्णानंद राय ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कुछ पंक्तियां गाईं, जब वे कुंभ और महाकुंभ के दौरान अपने माता-पिता और अभिभावकों के साथ प्रयागराज आया करते थे। कृष्णानंद राय ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी अपील की।
13 January 2025 at 08:21 IST
त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। आज 13 जनवरी - पौष पूर्णिमा के साथ 45 दिवसीय महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो रही है।
13 January 2025 at 07:54 IST
CM योगी ने दी महाकुंभ की बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह उठकर देशवासियों को पौष पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर लिखा, 'पौष पूर्णिमा की बधाई। विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुंभ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। माँ गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुंभ पर्व।'
13 January 2025 at 07:51 IST
कुंभ में हम असली भारत को देख सकते हैं- विदेशी श्रद्धालु
महाकुंभ में शामिल होने रूस से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "...'मेरा भारत महान'...भारत एक महान देश है। हम पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत को देख सकते हैं - असली शक्ति भारत के लोगों में निहित है... मुझे भारत से प्यार है..."
13 January 2025 at 07:50 IST
पीएम मोदी जेड-मोड सुरंग का करेंगे उद्घाटन
आज पीएम मोदी जम्मू कश्मीर के दौरे पर रहेंगे। वह गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करेंगे। जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में सामरिक रूप से महत्वपूर्ण जेड-मोड़ सुरंग के उद्घाटन के वास्ते प्रधानमंत्री मोदी की कश्मीर घाटी यात्रा को लेकर पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने सुरक्षा संबंधी चौकसी और क्षेत्र को अपने नियंत्रण में लेने की कवायद तेज कर दी। यह सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करती है और गर्मियों में लद्दाख की यात्रा को आसान बनाएगी।
13 January 2025 at 07:49 IST
पौष-पूर्णिमा से महाकुंभ का आगाज
पौष-पूर्णिमा के शुभ मौके से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। यहां पहले दिन करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। आज से शुरू हुए महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 07:51 IST