Updated March 29th, 2024 at 12:33 IST

माफिया मुख्तार की मौत के बाद UP पुलिस की निगरानी सख्त, अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी जारी

माफिया मुख्तार की मौत के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस गश्त लगा रही है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर है।

Reported by: Kanak Kumari
मुख्तार अंसारी की मौत | Image:ANI
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मशहूर माफिया अका राजनेता मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत के बाद यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है। अस्पताल के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं। इस बीच पुलिस की उन लोगों पर खास नजर बनी हुई है, जो अफवाहें फैलाकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते रहते हैं।

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, राज्य में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खासकर गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी जैसे इलाकों में पुलिस सड़कों पर गश्त कर रही है और लोगों को शांति बनाए रखने के साथ-साथ अफवाहें न फैलाने के लिए कह रही है।

Advertisement

मौत पर सियासत को लेकर पूर्व डीजीपी का जवाब

माफिया की मौत के बाद से विपक्ष इसपर भी सियासत करने में लगा हुआ है। वहीं माफिया के परिजनों का कहना है कि मुख्तार अंसारी की हत्या हुई है। अब इसे लेकर पूर्व डीजीपी ने कहा कि जब मुख्तार अंसारी पंजाब जेल में बंद थे, तो उन्होंने मेडिकल पर ऐसे कई आवेदन दिए थे ताकि उन्हें यूपी की अदालतों में पेश न होना पड़े। आवेदन में उन्होंने कहा कि वह हमेशा स्वस्थ नहीं रहते हैं और लंबे समय से बीमार हैं। यह आरोप लगाना कि उन्हें जहर दिया गया, बिल्कुल बेबुनियाद आरोप है। पोस्टमॉर्टम होने के बाद स्थिति बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगी। UP के पूर्व डीजीपी ने कहा कि मुख्तार अंसारी एक अपराधी, डॉन और माफिया था और उसकी मौत के बारे में बड़े पैमाने पर नहीं सोचा जाना चाहिए।

Advertisement

शोक व्यक्त करने अंसारी के घर पहुंच रहे लोग

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर जब से सामने आई है, तब से ही गाजीपुर पुलिस और प्रशासन अलर्ट पर है। जिले भर में पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। एमसीसी लागू है और कहीं भी भीड़ नहीं है। लोग अंसारी के आवास पर अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की मौत पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल, कहा-न्यायाधीश की निगरानी में होनी चाहिए जांच

Advertisement

Published March 29th, 2024 at 11:54 IST

Whatsapp logo