अपडेटेड 24 March 2025 at 19:53 IST

'मम्मी मुझे बचा लो...', पत्नी ने बंद किया कमरा और गिरेवान पकड़कर पति को जमीन पर पटककर खूब मारा, Video Viral

पीड़ित अंकित की पत्नी ज्योति वर्मा ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति उसे मारता-पिटता है, लेकिन वीडियो में पत्नी के बजाए पति ही प्रताड़ित लग रहा है।

Follow : Google News Icon  

MP News : अभी तक कोर्ट और थानों में पति से परेशान होकर महिलाएं शिकायत करने जाती थी, लेकिन अब इसमें बदलाव दिखने लगा है। पुरुष अपनी पत्नियों से परेशान होने की शिकायत दर्ज करा रहे हैं। पिछले कुछ समय से ऐसे मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के सतना से सामने आया है। जहां पत्नी ने कमरा बंद करके अपने पति को खूब पीटा। पति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है।

देश भर में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां पत्नियों को प्रताड़ना से दंग आकर पति आत्महत्या कर रहे हैं। सतना के सिंधी कैम्प रहने वाले अंकित आसवानी भी अपनी पत्नी ज्योति वर्मा से बेहद परेशान हैं। आरोप है कि उनकी पत्नी 10 लाख रुपये की मांग कर रही है और आए दिन उनके साथ मारपीट करती है। पीड़ित अंकित आसवानी ने अपने साथ हुई मारपीट का वीडियो भी बनाया है। वीडियो में दिख रहा है कि पति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से किस कदर तंग है और उससे खौफ खा रहा है।

कमरा बंद कर जमकर पीटा

वायरल हुए वीडियो में अंकित की पत्नी ज्योति वर्मा ने कमरे का दरवाजा बंद किया और फिर पति को जमीन में पटककर खूब पीटा। वीडियो में अंकित अपनी पत्नी से दूर रहकर बात करने को कहता है। उसकी पत्नी कहती है कि कैमरा बंद करो, मुझे बात करनी है। इसपर पीड़ित अंकित कहता है कि तुम मुझे कल की तरह मारोगी। इसी बीच अंकित की पत्नी गला पकड़कर उसको तमाचे जड़ती है और जमीन पर गिरा लेती है। इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट करती है।

'मम्मी मुझे बचाओ...'

पीड़ित पति अपनी मां से बचाने की गुहार लगाता है। वो कहता है- मम्मी बचाओ... इसके बाद वीडियो ब्लैक हो जाती है और पीछे से अंकित की चीखने-चिल्लाने की आवाज आती है, वो कहता है मार डाला मूझे...। इसी बीच अंकित की मां बाहर से कमरे का दरवाजा खटखटाने लगती है।

Advertisement

झूठे केस में फंसाने की धमकी

जानकारी के अनुसार अंकित की शादी 2017 में हुई थी। शुरुआती कुछ महीने अच्छे बीते, लेकिन बाद में दोनों में विवाद शुरू हो गया। अंकित मोबाइल की दुकान चलाता है। उसकी पत्नी ज्योति वर्मा ने कोर्ट में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि पति उसे मारता-पीटता है और पैसे नहीं देता है। लेकिन वीडियो देखकर ये लग रहा की पत्नी के बजाए पति ही प्रताड़ित है। पति अंकित की माने तो उसकी पत्नी अक्सर उसके साथ मारपीट करती है और 10 लाख रुपए मांग रही है। उसकी पत्नी उसे और उसके परिजनों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देती है। अंकित का आरोप है कि उसकी पत्नी 10-10 दिन घर से बाहर रहती है। फिलहाल पुलिस ने इस वीडियो को संज्ञान में लिया है और कार्रवाई शुरू करदी है।

ये भी पढ़ें: 'मेरे राजा बच्चे, इसका वध मुस्कान के हाथों लिखा है...', मुस्कान ने बनाई थी फेक ID, साहिल की मरी मां बनकर करती थी हिप्नोटाइज

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 March 2025 at 19:53 IST