Advertisement

अपडेटेड 6 July 2025 at 20:09 IST

उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान मार्ग बदलने पर हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज; आयोजकों के खिलाफ केस दर्ज

मध्य प्रदेश के उज्जैन में मोहर्रम जुलूस के दौरान मार्ग बदलने को लेकर हंगामा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
Advertisement

महाकाल की नगरी उज्जैन में मोहर्रम के मौके पर शहर में निकाले जा रहे एक जुलूस के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जुलूस के निर्धारित मार्ग से हटकर दूसरे मार्ग की ओर ले जाए जाने के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी लाठियों से लोगों को खदेड़ते नजर आ रहे हैं।

घटना जीवाजीगंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां मोहर्रम का जुलूस निर्धारित मार्ग से हटकर गीता कॉलोनी की ओर मोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि आयोजन से पहले स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि जुलूस केवल अनुमत मार्ग से ही निकाला जाएगा। लेकिन आयोजकों द्वारा तय मार्ग का उल्लंघन करते हुए जुलूस को एक दूसरे रास्ते पर ले जाया गया, जिससे गीता कॉलोनी में लगाए गए बैरिकेट्स गिर गए और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस ने कमर के नीचे हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज किया। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "हमने आयोजकों को बैठक में पहले ही स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि जुलूस को केवल निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाए। इसके बावजूद मार्ग बदलने की कोशिश की गई, जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी। भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।"

पुलिस ने जुलूस आयोजकों सहित 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

इस घटना के संबंध में पुलिस ने जुलूस आयोजकों सहित 16 लोगों के खिलाफ लोक सेवक के आदेश की अवहेलना, शासकीय कार्य में बाधा, और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्राथमिकी जीवाजीगंज थाने में दर्ज की गई है।

इसे भी पढ़ें: संतों का उद्घोष, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भरी 'भगवा-ए-हिंद' की हुंकार

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 20:09 IST