अपडेटेड 31 March 2025 at 18:49 IST

मध्यप्रदेश के मुरैना में नहर में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

MP: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नहर में नहाते समय दो नाबालिग चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
drowned
drowned | Image: Representative image

MP: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नहर में नहाते समय दो नाबालिग चचेरे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार शाम जिले के सबलगढ़ कस्बे के पास देवगढ़ नहर में हुई।

सबलगढ़ थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने बताया कि 15 वर्षीय एक लड़का नहर के बीच में चला गया और गहरे पानी में डूबने लगा तभी उसके 16 वर्षीय चचेरे भाई ने उसे कोशिश की, लेकिन वह भी डूब गया।

उन्होंने बताया कि डूबने के कारण दोनों की मौत हो गई। परमार ने बताया कि मृतक कुलहोली गांव के निवासी थे। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर, नमाज के दौरान बवाल, हजारों की संख्या में बंगाल और बिहार के नमाजी आपस में भिड़े, VIDEO

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 18:49 IST