Published 13:27 IST, September 21st 2024
MP में तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल की टक्कर, दो मजदूरों की मौत
तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
MP Accident News: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में शनिवार तड़के एक तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उपनिरीक्षक नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि यह घटना सुबह करीब सात बजे मेनगांव थाना क्षेत्र के निमगुल गांव के पास हुई। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार बस ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे निमगुल गांव में काम करने जा रहे रवि वर्मा (22) और सौरभ डाबर (23) की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि बस खरगोन से इंदौर जा रही थी। दुर्घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में बवाल! आंध्र प्रदेश की छात्रा ने NIT बिहटा कैंपस में की खुदकुशी, छात्रों का फूटा गुस्सा
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:27 IST, September 21st 2024