अपडेटेड 12 February 2025 at 13:58 IST
इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग से दो कारखाने जलकर खाक, कोई हताहत नहीं
इंदौर में बुधवार को एक औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगने से दो कारखाने जलकर खाक हो गए और इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
- भारत
- 2 min read

इंदौर में बुधवार को एक औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आग लगने से दो कारखाने जलकर खाक हो गए और इस घटना में किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उप निरीक्षक रूपचंद पंडित ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इंदौर के टिगरिया बादशाह इलाके के औद्योगिक क्षेत्र में पहले स्याही और प्रिंटिंग के काम-काज से जुड़े कारखाने में आग लगी और देखते ही देखते इसकी लपटें पास के एक अन्य कारखाने तक भी तक पहुंच गईं।
उन्होंने बताया कि अग्निकांड के दौरान दोनों कारखानों की टीन शेड से बनी दीवारें नीचे गिर गईं जिन्हें मशीनों की मदद से हटाकर आग पर काबू पाया गया। उप निरीक्षक ने बताया, ‘‘अग्निकांड में किसी व्यक्ति के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।’’ उन्होंने बताया कि अग्निकांड की वजह अभी पता नहीं चल सकी है और इस घटना से दोनों कारखानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आग की चपेट में दो कारखाने
अग्निकांड के दौरान दोनों कारखानों से गहरा काला धुआं उठता देखा गया। अग्निकांड के चश्मदीद विशाल तोमर ने बताया कि इस घटना के वक्त दोनों कारखानों में कर्मचारी मौजूद नहीं थे।इस कारखानों में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 12 February 2025 at 13:58 IST