Published 22:37 IST, September 16th 2024
भोपाल के निकट मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, एक लाइन पर यातायात प्रभावित
भोपाल के निकट मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच बेंगलुरू जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे सोमवार को पटरी से उतर गए।
भोपाल के निकट मिसरोद और मंडीदीप स्टेशनों के बीच बेंगलुरू जाने वाली मालगाड़ी के तीन डिब्बे सोमवार को पटरी से उतर गए, जिससे एक लाइन पर यातायात प्रभावित हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकार क्षेत्र में दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद मार्ग पर यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
रेलवे अधिकारी ने बताया, “दिल्ली से बेंगलुरू जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित मार्ग और रेल यातायात को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं।”
उन्होंने बताया कि मरम्मत का काम रात आठ बजे तक पूरा होने की उम्मीद है। अधिकारी ने बताया चूंकि इस व्यस्त रेल मार्ग पर तीन में से दो लाइन चालू हैं, इसलिए इस घटना से रेल यातायात में कोई खास व्यवधान नहीं हुआ।
Updated 22:37 IST, September 16th 2024