अपडेटेड 3 January 2024 at 22:03 IST
'राजतिलक होते-होते वनवास हो जाता है..', छलका शिवराज सिंह चौहान का दर्द, आवास का नाम रखा 'मामा का घर'
शिवराज सिंह चौहान श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास छोड़कर अब भोपाल के लिंक में एक बंगले में शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने अपने आवास का नाम 'मामा का घर' रखा है।
- भारत
- 3 min read

Shivraj Singh Chouhan Statement: मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने पर शिवराज सिंह चौहान का दर्द छलका है। उन्होंने कहा है कि कई बार राजतिलक होते होते वनवास हो जाता है, लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है।
खबर में आगे पढ़ें…
- भावुक हुए शिवराज ने क्यों की वनवास की बात?
- पूर्व सीएम ने घर का नाम भी बदला
- बोले- मेरी जिंदगी हमेशा आपके लिए…
शिवराज सिंह चौहान का छलका दर्द
शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह क्षेत्र बुधनी में एक रैली के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई बार राजतिलक होते होते वनवास भी हो जाता है। ऐसा किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए ही होता है। इस दौरान उन्होंने लाडली बहनों से कहा कि लेकिन आप चिंता मत करना। मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है।
उन्होंने कहा कि इस धरती पर इसलिए आया हूं कि मैं तुम्हारी जिंदगी से दुख दर्द दूर करने, आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, जिंदगी जितनी बेहतर बनेगी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दिन और रात उसके लिए काम करेंगे। अभी हमारा पता है, बी-8, 74 बंगला; उसका नाम हमने रख दिया, मामा का घर।
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री आवास छोड़कर अब भोपाल के लिंक रोड-1 स्थित B-8, 74 बंगला में शिफ्ट हो गए हैं। उन्होंने अपने इस आवास का नाम 'मामा का घर' रख दिया है।
Advertisement
‘पता बदल गया है, लेकिन…’
इसकी तस्वीरें अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंटर पर शेयर करते हुए पूर्व सीएम ने लिखा, "मेरे प्यारे बहनों-भाइयों और भांजे-भांजियों, आप सबसे मेरा रिश्ता प्रेम, विश्वास और अपनत्व का है। पता बदल गया है, लेकिन "मामा का घर" तो मामा का घर है। आपसे भैया और मामा की तरह ही जुड़ा रहूंगा। मेरे घर के दरवाजे सदैव आपके लिए खुले रहेंगे। आपको जब भी मेरी याद आये या मेरी जरूरत हो, नि:संकोच घर पधारिये आखिर यह आपके मामा और भैया का घर जो है।"
गौरतलब है कि एमपी विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद सत्ता में बनी रही। पार्टी ने 163 सीटों पर कब्जा जमाया। बीजेपी की इन शानदार जीत में शिवराज सिंह चौहान का योगदान काफी अहम रहा। शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाई गई लाडली बहना समेत कई योजनाएं बीजेपी की जीत का बड़ा कारण बनीं। वहीं चुनाव में भी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। मध्य प्रदेश चुनाव में भारी जीत के बाद पार्टी ने चौहान की जगह इस बार मोहन यादव को मुख्यमंत्री चुना और उनके हाथों में राज्य की कमान सौंपी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 January 2024 at 22:03 IST